Varanasi news: सीआईएससीई: बनारस में 10वीं में अभि का 'उदयÓ, 12वीं में रितिका का जलवा
वाराणसी (ब्यूरो)। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के रिजल्ट में एक बार फिर से काशी के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। बेटियों संग बालकों का भी जलवा रहा। रिजल्ट आने की एक्साइटमेंट में स्टूडेंट सुबह से ही अपने स्कूल में पहुंच गए थे। सोमवार सुबह 11 बजते ही स्टूडेंट्स ने अपना रिजल्ट वेबसाइट पर ओपन किया, जिसके बाद खुशी की लहर दौड़ गई। इस बार वाराणसी से सीआईएससीई का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा.
अभि को मिला 98.83 प्रतिशत
दसवीं यानी इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) में सेंट जांस स्कूल (मड़ौली) के अभि उदय पांडेय 98.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में अव्वल रहे। उन्हें 600 में से 593 अंक मिले हैं। 12वीं यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) में सिल्वर ग्रोव स्कूल (महेशपुर-लहरतारा) के मानविकी वर्ग की रितिका कुशवाहा ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। रितिका को 500 में से 488 अंक मिले हैं। हालांकि सीआइएससीई ने जनपदवार मेरिट सूची नहीं जारी की है। जनपद के टापर्स की सूची स्कूल के दावों के अनुसार जारी की गई है.
2805 स्टूडेंट्स हुए शामिल
डिस्ट्रिक्ट में 11 आईसीएसई पैटर्न स्कूलों के 2805 स्टूडेंट्स शामिल हुए। सेंट जांस स्कूल बीएलडब्ल्यू के स्टूडेंट मंकला हरीश ने 10वीं में 584 अंक लाकर स्कूल में टॉप किया है। मंकला के 97.33 परसेंट आए हंै। साथ ही आर्थन गुप्ता ने भी 97.33 परसेंट लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 97 परसेंट के साथ प्रियांशी ने दूसरा व 96.50 परसेंट लाकर अवन्तिका सिंह और तनमय गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल शिवपुर के 10वीं के स्टूडेंट शौर्य प्रताप सिंह ने 98 परसेंट लाकर पहला, सृष्टि श्रीवास्तव ने 97.83 परसेंट लाकर दूसरा और सृजन त्रिवेदी ने 97.67 व अदिति सिंह ने 97.17 परसेंट लाकर तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया.
12वीं में स्टूडेंट ने लहराया परचम
आईएससी के बोर्ड एग्जाम में इस साल सेंट जॉन्स स्कूल लेढूपुर के स्टूडेंट वागीश मिश्रा ने 94.4 परसेंट लाकर पहला, अंशिका गौर ने 94 परसेंट लाकर दूसरा और यूशरा अख्तर ने 93.6 परसेंट लाकर स्कूल में तीसरा स्थान अपने नाम किया। सिल्वर ग्रोव स्कूल की रितिका कुशवाहा के अलावा अंशिका सिंह ने 91.8 परसेंट लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। दसवीं में इसी स्कूल के सुयश पांडे 95 परसेंट, रिजा अंसारी 93.4 परसेंट, अथर्व राय ने 91.8 परसेंट लाकर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया.
12वीं का 32 दिन बाद रिजल्ट
सीआइएससीई की आइसीएसई (दसवीं) की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक तथा आइएससी (बारहवीं) की परीक्षाएं 26 फरवरी से चार अप्रैल तक हुई थीं। इस प्रकार 10वीं की परीक्षा समाप्ति के 39 दिन बाद व 12वीं का परीक्षा समाप्ति के 32 दिन बाद रिजल्ट जारी हो रहा है.
इंप्रूवमेंट का मिलेगा मौका
सीआइएससीई के परीक्षार्थियों को इस वर्ष कंपार्टमेंटल परीक्षा का मौका नहीं मिलेगा। हालांकि परीक्षार्थी अंक सुधार के लिए इंप्रूवमेंट का फार्म भर सकते हैं। इंप्रूवमेंट अधिकतम दो विषय में दिया जा सकता है.
फैक्ट एंड फीगर
11
स्कूल हैैं वाराणसी जिले में
1785
स्टूडेंट्स ने 10वीं में परीक्षा दी थी
1020
स्टूडेंट्स ने 12वीं में एग्जाम दिया था
2805
स्टूडेंट्स थे रजिस्टर्ड
बिना कोचिंग अभि बने टॉपर
दसवीं में 98.83 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप करने वाले सेंट जांस स्कूल (मड़ौली) के अभि उदय पांडेय ने बताया कि उनका सपना आइएएस या इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना है। उनकी रुचि कंप्यूटर साइंस में है। पिता प्रमोद पांडेय रामनगर स्थित गोदरेज कंपनी में कार्यरत हैं तो माता संगीता पांडेय हाउस वाइफ हैं। अभि ने यह सक्सेज बिना कोचिंग पाई है। अभि उदय स्कूल के बाद लगभग सात घंटे सेल्फ स्टडी करते हैं। पिता प्राइवेट जॉब में हैं इसलिए उन्हें अधिक फुरसत नहीं मिल पाती। ऐसे में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से एमए सोशियोलॉजी करने वालीं माता ने अभि को घर पर ही खूब तैयारी कराई.
जज बनना चाहती हैैं रितिका
12वीं में 97.60 परसेंट प्राप्त कर जिले में टॉप करने वाली सिल्वर ग्रोव स्कूल महेशपुर की रितिका कुशवाहा की इच्छा है कि वह लॉ की पढ़ाई कर जज बनें और देश की सेवा करें। वह प्रतिदिन पांच से छह घंटे पढ़ाई करती हैं। रितिका ने बताया कि उन्होंने बिना कोचिंग के ही ये अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता था उसे वो प्रतिदिन घर आकर अभ्यास करती थीं। कैलाशपुरी कालोनी सुंदरपुर नेवादा निवासी रितिका के पिता अरुण कुमार कुशवाहा हरियाणा में जिम चलाते हैं और माता रंजना कुशवाहा भी सुंदरपुर में जिम चलाती हैं। स्कूल के प्रबंधक मोहित श्रीवास्तव व रचना श्रीवास्तव ने रितिका व उनकी माता रंजना कुशवाहा को मिठाई खिलाकर बधाई दी.