Varanasi news: शिवनगरी में स्वच्छता का महाभियान
वाराणसी (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ के आह्वïान पर शिव की नगरी काशी में भी रविवार को स्वच्छता का महाभियान चला। पूरे प्रशासनिक अमला के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारी भी काशी में स्वच्छता अभियान से जुड़े। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरे प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का आह्वान किया है। साथ ही देवालयों को भी सजाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने इस अभियान से प्रत्येक नागरिक को जोडऩे का आह्वान भी किया है.
स्वच्छता का संदेश दिया
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मैदागिन स्थित कंपनी बाग (भारतेंदु हरिश्चंद्र उद्यान) से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए मंदाकिनी कुंड में भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आयोजित यह सफाई अभियान बेहद विशेष है। हम सभी को इसमें आगे चढ़कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए, ताकि स्वच्छता अभियान को गति मिल सके और हम लोग अपने इर्द गिर्द की गंदगी को समाप्त कर सकें। श्री काशी विश्वनाथ धाम में सफाई और मंदिर जाने वाले मार्ग पर भी सीईओ सुनील वर्मा, जनप्रतिनिधि और अन्य लोगों ने झाड़ू लगाई.
घाटों पर पहुंचे डीएम
सुबह-सुबह डीएम एस राजलिंगम ने घाटों पर सफाई अभियान का मोर्चा संभाल लिया। डीएम ने दशाश्वमेध घाट से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। डीएम ने चितरंजन पार्क में बने शेल्टर होम का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने रैन बसेरा में ठंड में सहारा लिये लोगों से मिल रही व्यवस्था के बारे में पूछा। साथ ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में रैन बसेरा में लापरवाही न होने पाए।
भवनों की होगी साज-सज्जा
डीएम ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले काशी के भव्य स्वरूप बनाने की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने बताया कि वाराणसी में लगभग 100 मंदिरों में जिला प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, उनकी सजावट व भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा भी की जाएगी। साथ ही 22 जनवरी तक अनवरत स्वच्छता अभियान चलता रहेगा। इस दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, सिंधौरा थाना में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ। के एजिलरसन, डीसीपी गोमती प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी गोमती टी सरवन, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा थे.