PM Modi news in Varanasi: 10 साल अनलिमिटेड डेवलपमेंट मैं भी बनारसी हो गया: नमो
वाराणसी (ब्यूरो)। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करखियांव में जनसभा के दौरान 13,202.07 करोड़ रुपए की 36 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा, हम सब निमित्त मात्र हैं, यहां करने वाले केवल महादेव और उनके गण हैं। जहां महादेव क कृपा हो जाला उ धरती अइसे ही समृद्ध हो जाले। इस समय महादेव प्रसन्न हैं। इसलिए महादेव के आशीर्वाद से 10 साल के अंदर काशी में अनलिमिटेड डेवलपमेंट हुआ है। दस साल में 45 हजार करोड़ की परियोजनाओं से काशी में चारों ओर विकास का डमरू बजा है। पीएम ने संत रविदास जन्मस्थली मंदिर में दर्शन किया। 25 फीट गुरु रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। सीर गोवर्धन में पीएम ने कहा कि गुरु रविदास जी मुझे बार बार अपनी जन्मभूमि पर बुलाते हैं। इस दौरान इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जात-पात के नाम पर भड़काने वालों से सावधान रहना होगा।
बनारस हमके बनारसी बना देलस
पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा, काशी की धरती पर आज एक बार फिर आवे क मौका मिलल हव। जब तक बनारस नाही आइत तब तक हमार मन नाहीं मानेला। 10 साल पहिले आप लोग हमके बनारस क सांसद बनइला, अब 10 साल में बनारस हमके बनारसी बना देलस। 13 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं पूर्वांचल और पूर्वी भारत के विकास को गति देंगी। इसमें रेल, रोड, एयरपोर्ट, पशुपालन, उद्योग, स्पोर्ट, कौशल विकास, स्वास्थ्य, स्वच्छता, अध्यात्म, पर्यटन, एलपीजी गैस जैसे अनेक क्षेत्रों से जुड़े कार्य हैं। इससे रोजगार के बहुत से नये अवसर बनेंगे।
समृद्ध हुई काशी
- 45 हजार करोड़ की परियोजनाएं पिछले 10 साल में काशी को मिल चुकी हैं.
- 11,007 करोड़ रुपए के 24 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण हुआ है.
- 2196 करोड़ रुपए की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है.
- 3 लाख लोगों की आय सीधे अब बनास डेयरी से होगी।
- 12 करोड़ से अधिक पर्यटक लोकार्पण के बाद विश्वनाथ धाम को देखने के लिए आ चुके हैं.
पीएम विजिट की खास बातें
- काशी में अभूतपूर्व विकास पर आधारित दो कॉफी टेबल बुक का पीएम नरेंद्र मोदी ने विमोचन किया।
- करखियांव में जनसभा के दौरान जनता के बीच पीएम मोदी पहुंचे और जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
- मंच पर जाकर पीएम मोदी ने रोपवे के गंडोला का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने काशी से अयोध्या के बीच इलेक्ट्रिक जहाज सेवा का भी जिक्र किया।
- काशी में रोजाना 16 घंटे तक होगा रोपवे का संचालन किया जाएगा। रोजाना 96 हजार लोग सफर करेंगे।
- सीर गोवर्धन में पीएम ने संतरविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। बोले- संत गुरु रविदास जी मुझे बार-बार अपनी जन्मभूमि पर बुलाते हैं।
- जनसभा में बोले- जनता के सामथ्र्य से सबसे प्रचंड होगा मोदी का तीसरा कार्यकाल
- वाराणसी के लिए वरदान साबित हुआ फुलवरिया फ्लाईओवर, मैंने खुद निरीक्षण किया है।
- बीएचयू में पीएम मोदी ने सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता गैलरी का किया अवलोकन।
- बीचयू में बोले पीएम मोदी- काशी में चारों ओर बजा विकास का डमरू
- आगामी 5 साल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा.