जी-20 में आर्टिफिशियल अब हकीकत में होगी हरियाली
वाराणसी (ब्यूरो)। जी-20 मेहमानों के वेलकम के लिए सिटी में आर्टिफिशियल पेड़ों से सजावट की गई थी। अब नगर निगम ने शहर के चारों तरफ हरियाली के लिए कमर कस ली है। हर कालोनी हरा-भरा, पार्क ग्रीनरी से भरा नजर आएगा। इसके लिए नगर निगम ने 191 स्थानों को चिह्नित किया है। इन स्थानों पर 80 हजार पौधरोपण किया जाएगा। इसके अलावा जो ग्रीन बेल्ट है वहां पर भी फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे। शहर के विकास में नाम पर हजारों पेड़ को काट दिया गया। अब उसकी भरपाई के लिए चारों तरफ पौधरोपण किया जाएगा.
ग्रीन बेल्ट एरियानगर निगम ग्रीन बेल्ट एरिया को भी वीडीए के साथ मिलकर चिह्नित किया है। इनमें रिंग रोड एरिया के अलावा वरूणा किनारा, अस्सी, रोड का किनारा के अलावा शहर की कालोनी की सड़कें शामिल है। इन क्षेत्रों में नगर निगम की तरफ से पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम योजना बनाना शुरू कर दिया है.
191 स्थान चिह्नित नगर निगम ने शहर को हरा-भरा बनाने के लिए 191 स्थानों को चिह्नित किया है। इनमे शहर की कालोनी के अलावा नए वार्डों की कालोनी, मुहल्ले, पार्क और पोखरा, तालाब के अलावा डिवाइडर शामिल हैं। इन स्थानों पर पौधरोपण कर उनकी देखभाल भी किया जाएगा. शिवपुर बाईपास में काटे गए पेड़शिवपुर से बाबतपुर के बीच सड़क निर्माण के दौरान हजारों पेड़ को काट दिया गया। इसके अलावा प्रयागराज जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान नीम, पीपल, बरगद के हजारों को पेड़ को काटकर हटा दिया गया। अब पड़ाव से लेकर मुगलसराय के बीच सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। चौड़ीकरण के दौरान भी हजारों पेड़ को काटकर किनारे फेंक दिया गया है.
लगा दिए गए आर्टिफिशियल पेड़ शहर के विकास के लिए नीम, पीपल और बरगद के पेड़ों की कटाई धड़ाधड़ हुई लेकिन इनकी जगह आर्टिफिशियल पेड़ों को लगा दिया गया जो कहीं से भी छांव नहीं देते। सड़क किनारे पेड़ के रहने से आने-जाने वाले लोग गर्मी के दिनों में बैठकर आराम कर लेते थे। अब तो सड़क के दोनों तरफ एक भी पेड़ नहीं है. आर्टिफिशियल नहीं फलदार पौधे लगाए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से काशी की जनता काफी दुखी है। उनका कहना है कि इसीलिए गर्मी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। दारानगर के अनिल का कहना है कि आर्टिफिशियल पेड़ों की जगह नगर निगम फलदार पौधे लगाए, इससे काफी राहत मिलेगी. 191 स्थानों पर 80 हजार पौधरोपण किए जाएंगे। शहर को हरा-भरा बनाने के लिए नगर निगम ने स्थानों को चिह्नित कर लिया है.दुष्यंत मौर्या, अपर नगर आयुक्त
ग्रीन बेल्ट में सबसे अधिक पौधरोपण करने की योजना है। जल्द ही घाट किनारे, अस्सी और वरुणा किनारे फलदार पौधे लगाए जाएंगे. मनोज कुमार, टाउन प्लानर