नगर निगम ने शहरी सीमा में शामिल हुए नये वार्डों में जगह चिन्हित किया महंगे लॉन से आधे दामों में आम पब्लिक करा सकेंगी बुकिंग


वाराणसी (ब्यूरो)नगरीय सीमा क्षेत्र में जल्द ही 10 माडर्न बारात घर नगर निगम बनवाने जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने 7 वार्डों में जमीन को चिह्नित कर लिया है जबकि 3 स्थानों में जमीन की तलाश जारी है। बारात घर बन जाने से आम पब्लिक को महंगे दामों पर लॉन की बुकिंग नहीं कराना पड़ेगा। नगर निगम मार्केट रेट से कम दामों पर शादी-विवाह के लिए लोगों को मुहैया कराएगा। इस माडर्न बारात घर में वीआईपी रूम से लेकर गार्डेन, पार्किंग की भी व्यवस्था भरपूर होगी.

नए वार्डों में बनाए जाएंगे बारात घर

नगरीय सीमा का विस्तार होने के बाद खासकर नए वार्डों में नगर निगम की काफी जमीनें निकली हंै। इन जमीनों पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। कहीं गाय-भैंस बांधकर कब्जा किया गया था तो कहीं पर अवैध दुकानें लगाकर। सभी को नगर निगम ने धीरे-धीरे चिह्नित कर मुक्त कराना शुरू कर दिया है। अब तक 30 बीघा से अधिक जमीनें नगर निगम ने मुक्त करा लिया है। बचे हुए जमीनों को कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है.

नए वार्डों में बनेंगे बारातघर

दस माडर्न बारात घर नए वार्डों में बनाया जाएगा। इनमें शहरी क्षेत्र में तो जगह नहीं है लेकिन जो नए वार्ड शहरी क्षेत्र में शामिल हुए ऐसे वार्डों में काफी जगह है। इनमें मंडुआडीह, सीर, सलारपुरा, खालिसपुर, चितईपुर, शिवपुर के आगे, लेढूपुर समेत कई ऐसे क्षेत्र है जहां माडर्न बारात घर बनाए जाएंगे।

क्या होगी खासियत

माडर्न बारात के रूम वीआईपी होंगे। इनमें दूल्हा और दुल्हन के ठहरने वाले रूम में बेड, सोफा तक लगाए जाएंगे। इसके लिए बारात घर का परिसर भी हरा-भरा होगा। पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। पार्किंग पर नगर निगम का विशेष फोकस रहेगा जिससे जाम नहीं लगेगा। नगर निगम ऐसे ही जगह पर बारात घर बनवाएगा जहां जगह की कमी न हो। शहर में जो लॉन उसके बाहर अक्सर वाहनों के खड़ा हो जाने से जाम लग जाता है।

शुरुआत में दस स्थानों पर बनेंगे

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत में दस स्थानों पर बारात घर बनाए जाएंगे। इनमें से सात स्थान चिह्नित किया गया है। जल्द ही तीन और स्थान चिह्नित कर लिए जाएंगे। इसके बाद बारात घर बनाने का कार्य शुरू होगा। दस स्थानों को चिह्नित करने के बाद बजट बनाकर भेजा जाएगा। बजट पास होने के बाद काम शुरू किया जाएगा.

आम लॉन से काफी सस्ता

शहर में जो लॉनों की बुकिंग हो रही है उसके रेट काफी हाई हैं। लोगों की जरूरत को देखते हुए नगर निगम ऐसा बारात घर बनाने की तैयारी कर रहा है जो आम लोगों की बजट में होगा। यानि मार्केट रेट से आधा दाम में बारात घर की बुकिंग कर अपने बेटे और बेटियों का विवाह कर सकेंगे। नगर निगम का बारात घर बन जाने आम वर्ग को सबसे अधिक राहत मिलेगी.

बारात घर बनाने के लिए कुछ जगह को चिह्नित किया गया है। और जगह की तलाश की जा रही है। शहर में तो जगह नहीं है। शहरी सीमा में जो नए वार्ड शामिल हुए, वहीं पर बनाया जाएगा.

अशोक तिवारी, मेयर

Posted By: Inextlive