लोक सभा चुनाव को लेकर चट्टी-चौराहों और चाय की अड़ी पर चुनावी चर्चा हुई शुरू नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद मतदान तिथि एक जून को देखते हुए प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया


वाराणसी (ब्यूरो)देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी पर कैंडिडेट्स की तस्वीर साफ हो चुकी है। इस सीट से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार 10 साल से सांसद हैं। उनके सामने लगातार तीसरी बार भी कांग्रेस से कैंडिडेट अजय राय हैं। इसके साथ बसपा से अतहर जमाल लारी, अपना दल (कमेरावादी) से युवा नेता गगन प्रकाश यादव भी चुनावी मैदान में हैं, जो चर्चित चेहरे हैं। नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद मतदान तिथि एक जून को देखते हुए प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। अब जनता के पास मात्र दस दिन है, ऐसे में चट्टी-चौराहों और चाय की अड़ी पर चुनावी चर्चा शुरू हो गई है.

चाय पर हो रही बहस

गरमा-गरम चाय की चुस्की के साथ पंसदीदा प्रत्याशी को वोट करने के लिए जबर्दस्त बहस भी हो रही है। विकास, विरासत के खिलाफ अव्यवस्था, दुर्दशा की तस्वीर पेशकर एक-दूसरे को घेरने का सिलसिला भी चल रहा है। इसी बीच दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम शहर में चाय की अड़ी पर चल रही चुनावी बहस का हिस्सा बनकर जनता का मूड जानने का प्रयास किया। आइए आप भी जानिए चुनावी चकल्लस.

सीन-1

गोलू चाय की अड़ी, कैंटोनमेंट

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम सबसे पहले कैंटोनमेंट पीसीएफ प्लाजा में गोलू चाय की अड़ी पर पहुंची, जहां संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, देव कुमार राजू, राम कुमार यादव, दीप्ति मान गुप्ता, रमेश पांडेय, राजीव वर्मा के बीच चुनावी बहस चल रही थी। चर्चा के बीच श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, फुलवरिया फोर लेन, रोपवे, वंदेभारत एक्सप्रेस, हरहुआ फ्लाईओवर, बीएचयू कैंसर हॉस्पिटल, ओपन जिम समेत तमाम विकास की तस्वीर दिखाकर अपने पसंद के प्रत्याशी को चुनने की वकालत की गई। इतना सुनते ही विपक्ष भी हमलावर हो गया है। सिगरा, पिपलानी कटरा, सिद्धगिरि बाग, शिवपुर मार्केट में सड़क धंसने, जगह-जगह गंदगी, सीवर जाम, ट्रैफिक जाम के जरिए अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनने का विकल्प भी दिया.

सीन-2

अस्सी पप्पू चाय की अड़ी

चाय की चुस्की के साथ गरमा-गरम बहल चल रही थी। चर्चा के बीच कई लोग बोले कि काशी में पहले के मुकाबले काफी बदलाव हुए हैं। साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त है। देश के पीएम जब यहां के लोगों के बीच आते रहते हैं तो फिर किसी दूसरे प्रत्याशी की ओर देखने की जरूरत नहीं है। वाराणसी से पीएम मोदी के सांसद बनने के बाद यहां सिर्फ बदलाव ही देखने को मिल रहा है। हर रोज विकास कार्य हो रहे हैं। काशी का सौंदर्यीकरण हुआ है, मंदिर के जीर्णोद्धार के बारे में हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी, मगर हो गया। पीएम मोदी के आने के बाद बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं। काशी कॉरिडोर का निर्माण हुआ, एयरपोर्ट जाने का रास्ता पहले के मुकाबले काफी सुगम हो गया है।

सीन-3

मलदहिया मार्केट

वाराणसी में इस बार के चुनाव में जनता किन मुद्दों पर वोट करेगी। इस पर राजेश सिंह, बिठ्ठल दास अग्रवाल, मनीष चौबे, आलोक खन्ना, राजेश विश्वकर्मा, लक्ष्मी नारायण बताते हैं कि यहां से पीएम मोदी के सांसद बनने के बाद तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि पहले के मुकाबले सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हुई है। विश्वनाथ कॉरिडोर की भी तारीफ की। पहले से सफाई व्यवस्था अच्छी हुई है। काशी में पहले से काफी बदलाव हुए हैं। घाट की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। काशी में कई विकास कार्य हुए हैं। पहले के मुकाबले प्रदूषण में भी कमी आई है। बनारस के लिए काफी कुछ किया गया है। सफाई व्यवस्था दुरुस्त हुई है, विकास हुआ है.

Posted By: Inextlive