सीपी ने मंडुवाडीह भिखारीपुर लंका गेट समेत कई तिराहा-चौराहा का निरीक्षण किया संबंधित अधिकारियों को सुधार के लिए निर्देश दिये


वाराणसी (ब्यूरो)पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को शहर में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मंडुवाडीह, ककरमत्ता, भिखारीपुर, नरिया सब्जी मंडी, मालवीय, लंका गेट, रथयात्रा समेत कई तिराहा व चौराहा पर यातायात संचालन व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को सुधार के लिए निर्देश दिये गये। इस दौरान ट्रैफिक डीसीपी हृदेश कुमार, एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय, एसीपी विकास श्रीवास्तव व संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे.

ये दिए गए निर्देश

-यातायात पुलिसकर्मियों के लिए चौराहे पर बने बूथ व शेड दुरुस्त कराने तथा पेयजल का प्रबंध कराए जाने का निर्देश.

-यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए.

-अस्वस्थ व शारीरिक रूप से कमजोर पुलिसकर्मियों व होमगार्ड जवानों को यातायात व्यवस्था ड्यूटी में नहीं लगाने के निर्देश.

-मुख्य मार्गों पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग न होने दिया जाये.

-पार्किंग स्थल का निर्धारण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही की जाये.

-बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ लोग यातायात के नियमों का पालन करें यह सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया.

-यातायात डायवर्जन का कड़ाई से पालन कराया जाए, जिससे किसी एक स्थान पर ज्यादा ट्रैफिक न हो.

-जाम लगने के प्रमुख स्थानों पर अधिकारी स्वयं जाकर यातायात में अवरोध बन रहे कारकों को चिन्हित कर निराकरण कराएं.

-जाम लगने पर संबंधित थाना प्रभारी अपने थाने के पुलिस बल के साथ यातायात कर्मियों का सहयोग करते हुए जाम का निराकरण कराएं.

यातायात के नियमों का उल्लंघन कर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध प्रभावी/सख्त कार्यवाही की जाये.

ड्यूटी के दौरान जनता से दुव्र्यवहार न किया जाये एवं अपने कर्तव्यों का दृढ़ता पूर्वक निर्वहन किया जाये.

Posted By: Inextlive