पानी चोरों को बनाएंगे लीगल
- अवैध कनेक्शन यूजर्स पर भी लगेगा वैध का ठप्पा
- संयोजन स्कीम के तहत जलकल डिपार्टमेंट ने दिया ऐसे कंज्यूमर्स को रेगुलर होने का मौका VARANASI चोरी छिपे कनेक्शन लेकर पानी यूज करने वालों को घबराने की जरुरत नहीं है। अब ऐसे कंज्यूमर्स को रेगुलराइज करने के लिए गवर्नमेंट ने एक मौका दिया है। जल संयोजन स्कीम के तहत वह अपना कनेक्शन डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड करा सकेंगे। इस कवायद से जहां ऐसे कंज्यूमर्स से चोरी का टैग हटेगा, वहीं हर साल उनकी बिलिंग होने से डिपार्टमेंट का रेवेन्यू भी बढ़ेगा। कनेक्शन रेगुलराइज करने के लिए वर्ग गज के आधार पर रजिस्ट्रेशन शुल्क की राशि निर्धारित की गयी है। डिपार्टमेंट ने यह स्कीम शुरू भी कर दी है। क्भ् परसेंट से ज्यादा है अवैध कनेक्शनबनारस के नगर निकाय क्षेत्र में आबादी के हिसाब से क्भ् परसेंट से ज्यादा वाटर कनेक्शन अवैध है। पैसे बचाने की लालच में कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर ऐसे कनेक्शन ले लिए गये। डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारी की मानें तो इन कनेक्शन की बिलिंग नहीं होती। ऐसे में डिपार्टमेंट को हर साल लाखों रुपये का नुकसान होता है। साथ ही प्रोडक्शन के सापेक्ष शहर में खपत होने वाली पानी की मात्रा का भी सही तरीके से पता नहीं लग पाता। अब अवैध कनेक्शन रजिस्टर्ड हो जाने के बाद डिपार्टमेंट को कुछ राहत मिलेगी।
हाईलाइटर लगेगा ये शुल्क - भ्0 वर्ग गज में निर्मित भवन पर भ् सौ रुपये - भ्क् से क्00 वर्ग गज में निर्मित भवन पर क् हजार रुपये - क्0क् से ख्00 वर्ग गज में निर्मित भवन पर ख् हजार रुपये - ख्0क् से भ्00 वर्ग गज में निर्मित भवन पर फ् हजार रुपये ये भी हैं फायदे - नहीं लगेगा कम्पाउंडिंग शुल्क - पेनाल्टी से भी मिलेगा छुटकारा - नहीं लगेगा विकास शुल्क जरुरी डॉक्यूमेंट - हाउस टैक्स की रसीद - राशन कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी - एप्लीकेशन के साथ एक एफिडेविट अवैध कनेक्शन दशाश्वमेध जोन : 8म् हजार वैध - फ्भ्ब्म् अवैध वरुणा जोन : 90,08म् वैध - म्,0भ्म् अवैध आदमपुर जोन : म्भ्,फ्भ्7 वैध - क्,भ्09 अवैध भेलूपुर जोन : फ्भ्,भ्77 वैध - 908 अवैध कोतवाली जोन : ब्भ्,भ्म्ब् वैध - क्,क्08 अवैध वर्जन जल संयोजन स्कीम के तहत अवैध कनेक्शन वाले कंज्यूमर्स को रेगुलर किया जा रहा है। गवर्नमेंट ने ऐसे कंज्यूमर्स की पेनाल्टी भी माफ कर दी है। सीबी यादव, एक्सईएन जलकल डिपार्टमेंट