इग्नू दे रहा है पढ़ाई का मौका
-इग्नू में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा लेवल के 225 कोर्सेज किए जा रहे हैं संचालित
-एडमिशन को आवेदन के लिए 17 अगस्त तक का है मौका 1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ यदि अभी तक आपका एडमिशन किसी यूनिवर्सिटी व कॉलेज में नहीं हुआ है तो टेंशन लेने की बात नहीं है। 'शिक्षा आपके द्वार' मिशन के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) सभी स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा प्रदान करने में जुटा हुआ है। इग्नू में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा लेवल के 225 कोर्सेज संचालित किए जा रहे हैं। इनमें तमाम कोर्सेज रोजगारपरक हैं। इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन 17 अगस्त तक किए जा सकते हैं। वहीं 300 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन 31 अगस्त तक प्राप्त व जमा किए जा सकते हैं। ऐसे में एडमिशन का अब भी मौका है। कोर्सेज खोलेंगे रोजगार के द्वारस्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर कंप्यूटर साइंस, लाइब्रेरी साइंस, टूरिज्म सहित अन्य कोर्सेज में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा डेयरी तकनीकी, कार्बनिक खेती, कम्यूनिकेशन, आईटी स्किल, साइबर लॉ, एनजीओ जैसे कोर्सेज में भी काफी संभावनाएं हैं। ऐसे रोजगारपरक कोर्सेज के बाद स्टूडेंट्स को बेहतर जॉब मिल रही है। दो लाख से दस लाख रुपये सालाना पैकेज पर स्टूडेंट्स को देश की नामी गिरामी कंपनियां जॉब ऑफर कर रही हैं।
एससी/एसटी का फ्री एडमिशन
गरीब व मेधावी स्टूडेंट्स को इग्नू काफी प्रोत्साहित कर रहा है। एससी/एसटी के स्टूडेंट्स को स्नातक के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीटीएस, बीएसडल्ब्यू में नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। भविष्य में इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। मेधावी छात्र-छात्राओं को इग्नू हर तरह से मदद कर रहा है। दो नए एजुकेशन सेंटर क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत 20 डिस्ट्रिक्ट्स में 56 एजुकेशन सेंटर स्थापित हैं। जबकि बनारस में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व चंदौली में ज्योतिबा फूले राजकीय महाविद्यालय, चकिया में दो नए एजुकेशन सेंटर खोले गए हैं। आसपास के डिस्ट्रिक्ट के स्टूडेंट्स अब अपने यहां भी इग्नू के जरिए पढ़ाई कर सकते हैं।