छठ में घर जाना चाहते हैं और ट्रेन में न मिले टिकट, तो यहां से करें यात्रा
वाराणसी (ब्यूरो)। पूर्वांचल में छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसके चलते बनारस में यात्रियों का दबाव अन्य दूरस्थ क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक रहता है। इसको लेकर कैंट स्थित चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन में तैयारियां लगभग पूरी हैं। त्योहार स्पेशल चलाई जाने वाली बसों का रूट चार्ट और समय तय कर दिया गया है।
छुट्टियां की गई रद्दत्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 02 नवंबर से 11 नवंबर तक चालक और परिचालक सहित अन्य आवश्यक स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसका आदेश शासन द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसकी कॉपी सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों के पास पहुंच गई है। शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप ही गतिविधियां संचालित होंगी।
यहां के लिए मिलती हैं बसें
बनारस रोडवेज़ स्टेशन से गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही, मऊ, प्रयागराज, शाहगंज, बलिया, बरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, रॉबर्ट्सगंज, चंदौली, कानपुर, फतेहपुर सहित कई अन्य जनपदों के लिए बसों का संचालन होता है। जहां से बड़ी संख्या में यात्री आते और जाते हैं। त्योहारों में इनकी संख्या बढ़ जाती है।
दिया जाएगा अतिरिक्त भत्ता
त्योहार के दौरान ड्यूटी करने वाले चालक व परिचालकों सहित सभी कर्मियों को प्रोत्साहन राशि स्वरूप भत्ता भी दिया जाता है। 2 से 11 नवंबर तक यानी 10 दिनों तक बिना छुट्टी काम करने वाले चालक परिचालकों को 4000 रुपए भत्ता दिया जाएगा जबकि बीच में 1 या 2 दिन छुट्टी लेने वाले चालक परिचालकों को 350 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त भत्ता मिलेगा।
कोविड 19 के चलते ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। कोरोना के मामले कम होने पर संचालन तो शुरू किया गया लेकिन सीमित मात्रा में। उसमें भी पहले से टिकट बुक करने वाले ही ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। ज्यादातर लोग टिकट नहीं बुक कर पाते या उन्हें समय पर टिकट नहीं मिलती, जिसके चलते रोडवेज़ में यात्रियों का दबाव अधिक बढ़ जाता है। रोजी रोटी के लिए जाते हैं महानगरों को
रोजी रोटी के लिए लोग लखनऊ, कानपुर, आगरा, दिल्ली, मुंबई चले जाते हैं। ऐसे में त्योहार वह परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। इस दौरान वह घरों के लिए लौटते हैं, ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल होता है। जिससे वह अपनी यात्रा का माध्यम बसों को बनाते हैं।
दीवाली व छठ पर्व के दौरान यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। जिसको ध्यान में रखते हुए चालक परिचालक व कार्यशाला सहित अन्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जिससे यात्रियों को असुविधा न हो और वह ससमय अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके। इस दौरान काम करने वाले कर्मियों को अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा।
के के तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज