गर्मी जला रही तो बिजली रुला रही
वाराणसी (ब्यूरो)। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने के साथ ही शहर में बिजली का लोड बढ़ गया है। इसके चलते ट्रिपिंग शुरू हो गई है। शहर के कई इलाके लगातार बिजली संकट से जूझ रहे हैं। बिजली महकमे की ओर से लगातार ट्रांसफार्मर और केबल अपडेशन के दावे किए जा रहे हैं मगर पावर कट बंद नहीं हो रहे। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे विभाग का सिस्टम भी जवाब दे रहा है। रात और दिन में शहर के इलाके में कई-कई घंटे तक की बिजली कटौती झेल रहे हैं। ट्रांसफार्मर ओवरलोड से हीट होने के चलते ट्रिपिंग की समस्या हो रही है। फीडर भी प्रभावित हैं।
कई इलाकों में संकटशहर के कई इलाके बिजली कटौती से परेशान हैं। शिवपुर, जगतगंज, खोजवां, लोहटिया, पहडिय़ा, पांडेयपुर, प्रेमचंद नगर कॉलोनी, नई बस्ती, मुढैला, मडुआडीह आदि इलाकों में कटौती की शिकायतें मिल रही हैं। जगतगंज में दोपहर 1.30 से शाम 5.30 तक बत्ती गुल रही। खोजवां में दोपहर में लाइट चली गई। गुरुधाम में शाम को बिजली कटी। शाम को आंधी के चलते कई क्षेत्रों में बिजली बंद करनी पड़ी.
स्मार्ट प्लान पर चल रहा कामदूसरी तरफ, विभाग लोगों को राहत दिलाने के लिए 20 करोड़ की लागत से स्मार्ट समर प्लान लेकर आया है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि शहर के किसी भी इलाके में बिजली की सप्लाई को बहाल करने में समस्या नही आएगी। शासन से बजट भी मिल गया है और कार्य शुरू करा दिया गया है.
ट्रासंफार्मर की बढ़ेगी क्षमता बढ़ते बिजली लोड के चलते ट्रिपिंग की समस्या के समाधान के लिए 250 केवी के ट्रासंफार्मर की क्षमता में वृद्धि करते हुए 450 केवी करने के लिए प्लानिंग कर ली गई है। इसके साथ ही विभाग की इंजनीयिर की टीम के द्वारा ओवरलोड ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग की जा रही है और उसे ठीक भी करवाया जा रहा है। शहर के अदंर जो भी ट्रांसफार्मर 450 केवी से कम हैं, उनको रिप्लेस किया जाएगा। जिन ट्रांसफार्मर का लोड बढाने लायक होगा, वहां बढ़ाया जाएगा. 85 फीसदी ट्रांसफार्मर होंगे अपडेटविभाग की तरफ से शहर के तीनों सर्किल में 85 फीसदी ट्रासंफार्मर को अपडेट कराने के लिए खाका तैयार किया गया है। इस बारे में एक्जक्यूटीव आफिसर राहुल का कहना है कि कार्य शुरू करवा दिया गया है। जो भी ट्रासंफार्मर जर्जर हालात में हैं, उन पर कार्य शुरू कर दिया गया है.इसके साथ ही 200 से लेकर 300 केवी तक के ट्रांसफार्मर को अपडेट करने के लिए वर्कशाप के इंजनीयरों से बातचीत चल रही है। डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकारियों से समन्वय बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हे अर्थिंग को टेस्ट करा ठीक करने के लिए कहा गया है.
फैक्ट फाइल फेज बैलेसिंग प्राब्लम-475 अनबैलेंस-132 ओवरलोड-635 अन्य फाल्ट-135 सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए ट्रांसफार्मर वर्क करवाया जाएगा। ट्रांसफार्मर में लोड वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही सभी के पास की अर्थिंग को और ज्यादा हेल्दी बनाया जाएगा, ताकि सप्लाई में कोई बाधा न हो. अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम