- बीएचयू में छात्रों के एक दल ने कार्यवाहक कुलपति से मिलकर हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाने की मांग की

बीएचयू के छात्रों ने ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन कक्षा चलाने को लेकर मोर्चा खोल दिया है। छात्रों का एक दल शुक्रवार को कार्यवाहक कुलपति प्रो। वीके शुक्ल से मिलकर आगामी सत्र में हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाने की मांग की है। छात्रों ने कहा कि अगस्त से शुरू हो रहे सत्र की पढ़ाई अब सुचारु हो क्योंकि विगत 17 महीने में छात्रों का खासा नुकसान हो चुका है। किसी भी तरह की ढिलाई न करते हुए छात्रों ने सभी प्रैक्टिकल कक्षाएं भी ऑफलाइन मोड में कराने की मांग रखी। वहीं हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के साथ ही छात्रों के टीकाकरण अभियान को तेज करने की भी मांग उठाई। छात्रों ने बीएचयू प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 30 जुलाई तक उनकी मांग पूरी कर ली जाए, नहीं तो गांधीवादी तरीके से वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मांग करने वाले छात्रों में अनीक देव सिंह, राणा रोहित, कपीश्वर मिश्र, शुभम राय, सुधांशु तिवारी आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive