बारिश से पहले डेंगू से रोकथाम को हेल्थ डिपार्टमेंट तैयार
वाराणसी (ब्यूरो)। बारिश का मौसम शुरू होते ही डेंगू का भय सताने लगता है। इसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से वर्कप्लान जारी कर दिया है। इसके तहत जुलाई माह तक डेंगू, मलेरिया से रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी। साथ ही स्कूली बच्चों के साथ भी लोगों को इसके रोकथाम के बारे में बताएंगे.
आइसोलेशन वार्ड आरक्षित के निर्देश बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया, डायरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहर के अस्पताल में सेपरेट आइसोलेशन बेड को आरक्षित करने का भी निर्देश दिया है। पं। दीनदयाल में 20 बेड, सीएससी में पांच बेड, कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में 20 बेड व रामनगर हास्पिटल में दस बेड आरक्षित करने को कहा है। इसके अलावा फागिंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. प्लेटलेट्स की व्यवस्थाहेल्थ डिपार्टमेंट ने डेंगू से लडऩे के लिए प्लेटलेट्स की व्यवस्था करने और सभी डेंगू जांच केंद्रों में एलाइजा किट व अन्य जांच सामग्री रखने के लिए निर्देश दिया है ताकि कोई मरीज अगर इलाज के लिए जाए तो उसे भटकना न पड़े। डेंगू पिछले कुछ वर्षो में गंभीर बीमारी बनकर सामने आई है। हेल्थ डिपार्टमेंट की मानें तो डेंगू का अक्सर जुलाई से लेकर नवंबर तक प्रकोप रहता है। इसको देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट अभी से इसकी रोकथाम की तैयारियों में जुट गया है.
जुलाई भर अभियान डिप्टी सीएमओ डा। एसएस कन्नौजिया का कहना है कि डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए 1 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत हेल्थ विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी। स्कूली बच्चों के साथ मिलकर लोगों में अवेयरनेस लाएंगे. बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया फैलने की आशंका बढ़ जाती है। इसको देखते हुए इस बार हेल्थ डिपार्टमेंट ने पहले ही तैयारी कर ली है। डा। एसएस कन्नौजिया, डिप्टी सीएमओ