बनारस के थानों पर हेडक्वाटर की थर्ड आई
वाराणसी (ब्यूरो)। कमिश्नरेट होने के बावजूद वाराणसी पुलिस की वर्दी पर बदनामी के छीटें पड़ ही जाते हैं। भेलूपुर कैशकांड की वजह से पुलिस की साख पर बट्टा लगा। काशी, वरुणा और गोमती जोन के थानों के सिस्टम पर हर दिन सवाल खड़े होते हैं। भ्रष्टाचार की शिकायत भी पुलिस कमिश्नर के साथ डीजीपी कार्यालय भी पहुंची है। इन तमाम भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट के सभी थाने अब सीसीटीवी कैमरों से लैस हो जाएंगे। इसके लिए शासन ने बजट भी जारी कर दिया है। एक हफ्ते के बाद कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे। इसका कंट्रोल केंद्रीयकृत प्रणाली के तहत एक ही स्थान पर होगा। ऐसे में कैमरे खराब होने या रिकॉर्डिंग चालू न होने जैसे बहाने पुलिस नहीं बना सकेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे निर्देशथाना पुलिस के ऊपर अकसर जनसुनवाई में लापरवाही बरतने, थर्ड डिग्री या अवैध हिरासत में रखने और पैसे लेन-देन का आरोप लगता है। ऐसी स्थिति को दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने के लिए निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सीएम स्तर से प्रदेश के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे। आदेश के बाद वाराणसी कमिश्नरेट के सभी थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी.
कैमरे के लिए बजट जारी शासन ने वाराणसी कमिश्नरेट के थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 35 लाख से का बजट जारी कर दिया है। यह कैमरे एएचटीयू तथा महिला थाना समेत कमिश्नरेट के सभी 30 थानों में लगाए जाएंगे। टेंडर हो गए हैं। एक हफ्ते के बाद सभी थानों में कैमरे लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सीसीटीवी कैमरे हाई रेजोल्यूशन और नाइट विजन के होंगे। यह आईपी बेस्ड होंगे। अधिकारी उनका लिंक लेकर मोबाइल पर भी थानों की गतिविधि देख सकेंगे। इससे गड़बड़ी करने वाले तुरंत पकड़ में आ जाएंगे. कैमरे लगाने की तैयारी शुरू डीजीपी मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद वाराणसी पुलिस ने थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। कमिश्नरेट के तीनों जोन में कुल 30 थानों पांच-पांच कैमरे लगेंगे। कैमरे थाने के प्रवेश द्वारा, मुंशी कार्यालय, हवालात तथा अन्य जरूरी स्थानों पर लगेंगे, ताकि थाने की हर गतिविधि उनमें कैद मिल सके. थानों की संख्या हो जाएगी 30वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के शहर व ग्रामीण इलाकों में थानों की संख्या कुल 30 है। इसमें कोतवाली, आदमपुर, रामनगर, भेलूपुर, लंका, मंडुवाडीह, चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा, कैंट, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर पांडेयपुर, दशाश्वमेध, चौक, लक्सा, पर्यटक, महिला थाना, रोहनिया, जंसा, लोहता, बड़ागांव, मिर्जामुराद, कपसेठी, चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर, सिंधौरा, चितईपुर और राजातालाब थाना शामिल है.
सभी थानों में कैमरे कमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेंडर भी हो गया है। एक हफ्ते के बाद लगने शुरू हो जाएंगे। ये सीसीटीवी कैमरे हाई रेजोल्यूशन और नाइट विजन के होंगे, जो आईपी बेस्ड होंगे। अधिकारी लिंक लेकर मोबाइल पर भी थानों की गतिविधि देख सकेंगे. मुथा अशोक जैन, पुलिस आयुक्त