दो लाख बिजली कंज्यूमर में से आधे बकायेदार
वाराणसी (ब्यूरो)। बिजली विभाग की ओर से बकाया वसूली के लिए जोर-शोर से अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। जिले में आधे कनेक्शनधारी बकायेदार हैैं। ऐसे में विभाग ने बड़े बकायेदारों समेत सभी से शीघ्र बकाया जमा न करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है। जिले में दो लाख 205 कनेक्शनधारी हैं, जो बिजली विभाग से मीटर लगाकर बिजली का उपयोग करते हैं। इनमें से 96,517 लोग बकायेदार हैं। बड़ी बात यह है कि एक लाख से ज्यादा के करीब 21 हजार डिफॉल्टर्स हैैं.
शहर में अप्रैल महीने में ही मई-जून वाली गर्मी पड़ रही है। ऐसे में बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है। बिजली विभाग के अनुसार, करीब 24 घंटे शहर में बिजली की सप्लाई दी जा रही है। इसके बावजूद उपभोक्ता जागरूक नहीं हो रहे हैैं। लाख कोशिशों के बाद भी बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैैं। ऐसे में विभाग को संतुलन बनाकर चलने में समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। विभाग बिल न जमा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए तैयारी कर रहा है। आने वाले कुछ ही दिनों में बिल न जमा करने वालों को कनेक्शन काटने की समस्या से भी गुजरना पड़ सकता है। इसलिए विभाग के अधिकारियों ने अपील की है कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए समयानुसार बिल को जमा कर देना चाहिए.
डोमेस्टिक-इंडस्ट्रियल दोनों बकायेदार शहर की वर्तमान समय में कुल आबादी 30 लाख के आसपास है। इनमें से दो लाख 205 कनेक्शनधारी हैं, जिनमें से 96,517 लोग बकायेदार हैं। अधिकारियों के अनुसार, बकायेदारों में डोमेस्टिक और इंडस्ट्रियल दोनों तरह के लोग हैं। ये लोग बिजली का आनंद तो ले रहे हैैं, लेकिन अपने दायित्वों से बच रहे हंै. टहनियों की कराई जा रही छटाई शहर को गर्मी से निजात दिलाने के लिए विभाग अपनी तरफ से कमर कस चुका है। इसलिए विभाग सभी ट्रांसफार्मरों में आयल फिलिंग के साथ ही सभी मरम्मत करा चुका है। वहीं प्रकृति की मार से बचने के लिए पेड़ों के पास से गुजरे रहे तारों के आसपास की टहनियों की छटाई भी करा चुका है। इससे भविष्य में शार्ट शर्किट जैसी होने वाली घटना से बचा जा सकता है. आंकड़ों पर एक नजर कुल कनेक्शनधारी -200205 5 हजार से ज्यादा के बकायेदार-25200 10 हजार से ज्यादा के बकायेदार-50461 1 लाख से ज्यादा के बकायेदार-20856 कनेक्शनधारियों की सूची पर एक नजर 1 केवीधारी-55200 2 केवीधारी-46790 10 केवीधारी-50461वर्तमान समय में गर्मी ज्यादा पड़ रही है। विभाग की तरफ से लगातार बिजली दी जा रही है, ताकि लोगों को समस्याओं से न गुजरना पड़े। ऐसे में लोगों से अनुरोध है कि समयानुसार अपनी बिजली का भुगतान करें। इससे हम बिना किसी कटौती के निर्बाध आपूर्ति कर सकेंगे। अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
-आरएस प्रसाद, अधीक्षण अभियंता मंडल प्रथम, वाराणसी