ट्विटर और फेसबुक पर लोग करते रहे कमेंट्स शुक्रवार को हाई कोर्ट से आए फैसले के बाद सोमवार सुबह ही एएसआई की टीम सर्वे करने के लिए पहुंच गई

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद है या मंदिर इसका सच जानने के लिए शुक्रवार को हाई कोर्ट से आए फैसले के बाद सोमवार सुबह ही एएसआई की टीम सर्वे करने के लिए पहुंच गई। 353 साल पुरानी इस लड़ाई का सच जानने के लिए एएसआई टीम के पहुंचते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जैसे ही टीवी चैनलों और ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी खबरें फ्लैश करने लगी वैसे ही ट्विटर और फेसबुक पर लोगों के कमेंट्स और रिएक्शंस आने शुरू हो गए।

लाइव अपडेट्स

एक तरफ जहां ज्ञानवापी में सावन का पहला सोमवार होने से बाबा के भक्तों की कतार लगी थी, तो वहीं जिला और पुलिस प्रशासन के साथ पीएससी व आरपीएफ के जवानों की फौज भी जमी हुई थी। जहां देश के तमाम टीवी चैनल्स के रिपोर्टर ज्ञानवापी परिसर से लाइव अपडेट्स देने में लगे थे, वहीं लाइव अपडेट्स के साथ सोशल मीडिया पर भी लोग एक्टिव हो चुके थे। ट्विटर पर आम लोगों के साथ कुछ राजनीतिक दलों के लोग भी कमेंट करने लगे थे। यही नहीं कोई मुस्लिम पक्ष से तो कोई हिंदू पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में लगा रहा। सोमवार को ट्विटर पर ज्ञानवापी 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा था।

चलिए बताते हैं किसने क्या लिखा

ट्विटर पर हैश टैग करते हुए आनंद नरसिम्हा ने लिखा कि ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला। कोर्ट ने कथित शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे किए जाने का आदेश जारी किया। एएसआई को करना होगा साइंटिफिक सर्वे कथित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बिना करना होगा सर्वे।

उत्कर्ष सिंह लिखते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने की इजाजत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे पर अंतरिम रोक लगाई। एएसआई सर्वे पर 26 जुलाई शाम 5 बजे तक के लिए रोक लगाई गई.

अरूण व सलमान आमने-सामने

इसके अलावा भारतीय अरूण ट्वीट करते हुए लिखते है कि बड़ी खबर हिन्दू पक्ष की जीत, ज्ञानवापी परिसर का साइंटिफिक सर्वे होगा। कोर्ट ने दिया आदेश। जवाब में खान सलमान लिखते हैं कि बड़ी नहीं झूठी खबरजबरदस्ती की जीत है, साइंटिफिक भी तुम्हारा और सर्वे भी तुम्हारा व कोर्ट भी तुम्हारा और फैसला भी हिन्दुओं के ही पक्ष में होगा। इस पर सुशांत सिन्हा ने लिखा कि और मंदिर भी तुम्हारा ये लाइन लिखना भूल गए तुम

वहंी शिवम लिखते हैं कि ये तो निश्चित है कि ज्ञानवापी का विवादित ढांचा शिव मंदिर को तोड़कर उसके ऊपर टोपा बनाया गया था। अंजुमन कमेटी ने सर्वे का बहिष्कार किया है। इन लोगों की न्यायिक व्यवस्था में आस्था नहीं है.

Posted By: Inextlive