Varanasi news: ज्ञानवापी प्रकरण श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने की व्यास जी के तलगृह के मरम्मत की मांग
वाराणसी (ब्यूरो)। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तलगृह के मरम्मत की मांग की है। इससे संबंधित प्रार्थना पत्र सोमवार को जिला जज की अदालत में दाखिल किया, जिसमें व्यास जी के तलगृह के ऊपर छत पर किसी को भी जाने से रोकने की मांग भी की गई है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण की ओर से वकील रविकुमार पांडेय ने प्रार्थना पत्र अदालत में दाखिल किया। मामले में अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी.
डीएम रिसीवर हैं नियुक्त
शैलेंद्र कुमार पाठक की ओर से दाखिल मुकदमे में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास पक्षकार है। इस मुकदमे में अदालत ने जिलाधिकारी को व्यास जी के तलगृह का रिसीवर नियुक्त किया है। साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा निर्दिष्ट पुजारी से तलगृह की मूर्तियों का पूजा-पाठ, राग-भोग आदि भी कराने का आदेश दिया है। 31 जनवरी को आए अदालत के आदेश के बाद पुजारी नियुक्त कर व्यास जी के तलगृह में पूजा-पाठ, राग-भोग आदि किया जा रहा है।
गिर गया था पत्थर
बीते 16 फरवरी को पुजारी ने बताया कि तलगृह में पूजा स्थल के पास पत्थर की दीवारें पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी हैं और छत से पानी का रिसाव हो रहा है। छत पर लगी एक बीम में भी दरार पड़ गई है। नमाजियों की संख्या अधिक होने के कारण बीते 15 फरवरी को छत से एक पत्थर टूटकर विग्रह चबूतरे के ठीक बगल में गिर गया था। ऐसी स्थिति में पुजारियों को गंभीर चोट लगने व उनका जीवन संकट में पडऩे की खतरा है। पूजा स्थल की छत की अंदर से मरम्मत कराना आवश्यक है। छत पर अधिक संख्या में लोगों को जुटने से भी रोकना चाहिए.