जीएसटी डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी कर किया जवाब-तलब छह महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रिटर्न फाइल नहीं

वाराणसी (ब्यूरो)रिटर्न में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) डिपार्टमेंट ने अपनी भृकुटी टेढ़ी कर ली है। डिपाटमेंट ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर चौतरफा घेराबंदी कर दी है। ऐसे व्यापारियों की संख्या करीब पांच हजार है। इन कारोबारियों को डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। नोटिस मिलते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

छह महीने से लगातार रिटर्न की अनदेखी

जीएसटी डिपार्टमेंट पिछले छह महीने से ऐसे कारोबारियों की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया था जिन्होंने रिटर्न भरने में कोताही बरती है। इसके अलावा इनपुट क्रेडिट टैक्स (आईटीसी) गलत तरीके से ले लिया है। जांच में करीब ऐसे कई कारोबारी मिले जिन्होंने कारोबार का आय-व्यय का ब्यौरा भी सही ढंग से नहीं दिखाए हैं। जांच में करीब पांच हजार से अधिक ऐसे कारोबारी पाए गए.

नोटिस से मचा हड़कंप

जीएसटी डिपार्टमेंट ने सभी की जांच करने के बाद नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। नोटिस मिलते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। नोटिस जारी होने के बाद अगर संबंधित व्यापारियों का जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो उनका पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके बाद जो पेनाल्टी लगेगी उसे भी देना होगा.

गलत तरीके से आईटीसी लेने वालों पर भी नजर

फिलहाल डिपार्टमेंट के अफसरों की मानें तो रिटर्न में कोताही के अलावा गलत तरीके से आईटीसी लेने वालों पर भी विभाग की नजर है। ऐसे लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा। डिपार्टमेंट के अफसरों का कहना है कि सभी कारोबारी जानते हैं कि छह महीने के अंदर रिटर्न फाइल करना है। इसके बाद भी वह कोताही बरतते हैं। इससे उनका ही नुकसान होता है। अगर समय से रिटर्न फाइल कर दें तो नोटिस से बचे रहेंगे। साथ ही कारोबार भी उनका सही तरीके से चलता रहेगा.

पहले भी जारी हो चुकी है नोटिस

डिपार्टमेंट ने रिटर्न में कोताही बरतने पर 6 हजार से अधिक कारोबारियों को पहले भी नोटिस भेजा जा चुका है। इसके बाद भी नहीं चेत रहे। वर्ष 2017-18 में भी कई ऐसे कारोबारी रहे जिन्होंने गलत तरीके से आईटीसी लिया है। विभाग ने उनको भी नोटिस जारी किया था.

ज्यादा समय से रिटर्न न दाखिल करने वाले व्यापारियों के पंजीयन निरस्त किए जा सकते हैं। नोटिस जारी करने के बाद भी जवाब सही नहीं आया तो विभाग एक्शन लेगा। इसके अलावा उनको भी नहीं बख्शा जाएगा जिन्होंने गलत तरीके से आईटीसी लिया है। कारोबारियों को बार-बार चेताने के बाद भी रिटर्न के प्रति गंभीर नहीं है.

प्रिंस कुमार, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1, वाणिज्यकर विभाग

Posted By: Inextlive