आबूधाबी का मंदिर इस साल होगा पूर्ण फ्रांस और बहरीन में भी बन रहा भव्य मंदिर

वाराणसी (ब्यूरो)विदेश मंत्री डॉ। एस। जयशंकर ने कहा कि हमारी सरकार विदेशों में भी हिंदू मंदिरों का कार्याकल्प कर रही है। आबूधाबी में इस साल मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा तो फ्रांस व बहरीन में भी भव्य मंदिर बनाने की अनुमति मिल गई है। उक्त जानकारी जी-20 देशों के विकास मंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करने चार दिवसीय दौरे पर काशी आए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अनौपचारिक बातचीत में दी.

न्यूयार्क में भी मंदिर निर्माण

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययनपीठ सभागार में प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने से पहले बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि न्यूयार्क में भी मंदिर निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार का यह भी प्रयास है कि विदेशों में स्थित पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार भी किया जाए। विदेश मंत्रालय में सांस्कृतिक संरक्षण के लिए एक अलग से विभाग की स्थापना की गई है.

कई देशों में चलाया जा रहा अभियान

कंबोडिया, वियतनाम सहित कई अन्य देशों में भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नेपाल, चीन और पाकिस्तान की सीमा पर स्थायी बाउंड्री वॉल बनाने के सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि नेपाल से हमारा रिश्ता रोटी बेटी का है। भारत के मित्र देश नेपाल में हमारी सीमाएं खुली हुई है। सीमा सील करने या किसी तरह की दीवार बनाने से दुनिया में गलत राजनीतिक संदेश जाता है.

जी-20 का सांस्कृतिक सम्मेलन काशी में

विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी ने विकास मंत्रियों की बैठक के लिए काशी को चुना है, जिससे दुनिया में काशी की सांस्कृतिक विरासत का संदेश पहुंचे। उन्होंने कहा कि जी-20 का सांस्कृतिक सम्मेलन भी काशी में होगा। इस अवसर पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, सुभाष यदुवंश, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री डा। दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक डा। अवधेश सिंह, मेयर डा। अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या थे.

Posted By: Inextlive