बनारस के सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भगवान की अयोध्या नगरी भगवान राम के स्वागत की तैयारी अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा


वाराणसी (ब्यूरो)पूरे भारत में भगवान राम के स्वागत की तैयारी चल रही है। सभी को इंतजार है तो 22 जनवरी का, जब सभी मिलकर अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी राम मंदिर से जुड़ी वीडियो और फोटोज जमकर वायरल हो रही है। वहीं सज रही अयोध्या नगरी की तस्वीरें लोग अपने-अपने अकाउंट से सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर पोस्ट कर रहे हैैं। अयोध्या में लोगों की भीड़ भी जुटने लगी है, वहीं बात करें बनारस की तो यहां पर भी सभी जगह बस राम मंदिर की चर्चा चल रही है। घरों से लेकर तमाम मंदिरों तक 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएंगी.

काशी में तैयारी

काशी में भगवान राम की नगरी अयोध्या छायी हुई है। हर शहर से लोग राम मंदिर को लेकर अपने-अपने विचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे है। इसमें बनारसी भी पीछे नहीं हैैं। बनारस के लोगों ने भी ट्विटर पर जमकर ट्वीट किए हैैं। साहिल लिखते हैं कि पूरे देश के लिए हमारा राम मंदिर गौरव की बात है। प्राण प्रतिष्ठा की खुशी पूरा भारत देश मनाएगा.

यह किया ट्वीट

अयोध्या सजने लगी है। चारों ओर बस श्रीराम की धूम है। प्रभु के आगमन का इंतजार हैै बस.

कोमल

22 जनवरी आने में बस कुछ ही दिन शेष हैं। प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा का स्वप्न आखिर पूरा होने जा रहा है.

अंकित

बनारस की गलियों में प्रभु राम छाए हैं। काशी राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए हम तैयार हैैं.

श्रुति

हम सभी का सपना पूरा होने वाला है। प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में बस कुछ दिन ही शेष हैैं.

आदित्य तिवारी

Posted By: Inextlive