Varanasi news : सोशल मीडिया पर दिखी भव्य काशी की झलक
वाराणसी (ब्यूरो)। सोमवार शाम को काशी की सुंदरता चरम सीमा पर थी। देश ही नहीं विदेश से भी देव दीपावली के मौके पर लोग बनारस आए थे। इस दौरान पूरे काशी में लोगों का रेला लगा रहा। भीड़ इतनी थी कि पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं थी। वहीं इस बीच काशी की भव्य फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही। यह सिलसिला मंगलवार तक चलता रहा। सभी ने देव दीपावली की एक से बढ़कर एक वीडियो बनाई। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म देव दीपावली के मौके पर बस काशी छाया रहा.
सीएम भी छाए रहे
देव दीपावली मनाने आदित्यनाथ योगी सोमवार का बनारस आए थे। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुई। वहीं जो किसी कारण से देव दीपावली देखने बनारस नहीं आ सके, उन्होंने अपने शहर में रहकर ही देव दीपावली को वीडियो के माध्यम से देखा। इस दौरान ट्विटर पर बनारस ट्रेंड पर रहा। लोगों ने देव दीपावली पर ढेर सारे ट्वीट किए.
इन्होंने किया ट्वीट
देवाधिदेव महादेव की आराधना करने देव दीपावली के महापर्व पर समस्त देवताओं के आगमन हेतू वाराणसी सुसज्जित व प्रफुल्लित रहा.- रंजीत
सब कुछ भूल कर यही के रह जाओगे, दिल का एक टुकड़ा बनारस ही छोड़ आओगे। - पूनम सिंह
जीवन का यहां मर्म समझते जो मरघट के सन्यासी, जनम-मरण के पार बसी ये है अपनी नगरी काशी। -रूद्रा प्रताप सिंह
भव्यता और वैभव महसूस करें। देव दीपावली में बनारस की भव्य आरती मनमोहक भी है और अतुल्य भारत की जीवंत स्वरुप भी है। -विशाल कुमार
हम सबकी आस्था की, देव दिवाली हिंदुस्तान की, ये पुण्य पावन धरा है जो मेरे भोले बाबा के काशी की। -दीपक सिंह
मैैं विश्वनाथ हूं और काशी मुक्ति का प्रकाश है, यहां जीवन का आशीर्वाद यदि दशाश्वमेध घाट पर प्राप्त होता है तो मणिकर्णिका पर मोक्ष के साथ समाप्त हो जाता है। सर्वत्र शिव व्याप्त हैैं यहां सब कुछ शिव हैैं। -आनंद श्रीवास्तव
देव दीपावली के दिन दीपमय काशी देखने लायक थी। मानो खुद सारे देवता काशी की धरा में उतर आए हों। -आनंद स्वरूप
देव दीपावली के शुभ अवसर पर लाखों की ज्योति से जगमगाती बाबा विश्वनाथ की भव्य, दिव्य और अलौकिक काशी। बाबा विश्वनाथ से यहीं प्रार्थना है कि आस्था का यह उत्सव सभी के जीवन को प्रकाशमय करेगा। -अनुज