गाजीपुर: जंगीपुर के अरसदपुर ब्रह्मस्थान के पास घर की ढलाई के दौरान मकान के पिछले हिस्से का शटरिंग अचानक भरभरा कर गिर गया. इसमें दबकर ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन उसे राजकीय मेडिकल कालेज ले जाया गया. जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.


गाजीपुर: जंगीपुर के अरसदपुर ब्रह्मस्थान के पास घर की ढलाई के दौरान मकान के पिछले हिस्से का शटरिंग अचानक भरभरा कर गिर गयाइसमें दबकर ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गयाआनन-फानन उसे राजकीय मेडिकल कालेज ले जाया गयाजहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैठेकेदार के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हैपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अरसदपुर के कबाड़ व्यवसायी मनोज प्रसाद गुप्ता के यहां एक मंजिला मकान की ढलाई का काम चल रहा थाआधा मकान ढल चुका था, तभी मकान के पिछले हिस्से का में लगा बल्ली-पटरा अचानक से भरभरा कर गिरने लगा और देखते ही देखते पूरा मकान अचानक नीचे बैठ गयाइससे मौके पर अफरा-तफरी मच गईसभी मजदूर इधर-उधर भागने लगेवहीं नीचे से काम को करा रहे बिरनो के भौरहा निवासी ठेकेदार शिवलोचन राम और मजदूर राजाराम दब गएदेखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गईआनन-फानन दोनों लोगों को बाहर निकाला गयाइसमें ठेकेदार शिवलोचन राम की मौके पर ही मौत हो गईराजाराम गंभीर रूप से घायल हा गयास्थानीय लोगों ने राजाराम को आनन-फानन राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करायामृतक शिवलोचन राम के दो पुत्र और एक पुत्री हैंवही घायल राजाराम के दो लड़के हैमृतक के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हैपूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

Posted By: Inextlive