Ghazipur news: छत की ढलाई के दौरान भरभराकर गिरा शटरिंग, ठेकेदार की मौत
गाजीपुर: जंगीपुर के अरसदपुर ब्रह्मस्थान के पास घर की ढलाई के दौरान मकान के पिछले हिस्से का शटरिंग अचानक भरभरा कर गिर गया। इसमें दबकर ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे राजकीय मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। ठेकेदार के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अरसदपुर के कबाड़ व्यवसायी मनोज प्रसाद गुप्ता के यहां एक मंजिला मकान की ढलाई का काम चल रहा था। आधा मकान ढल चुका था, तभी मकान के पिछले हिस्से का में लगा बल्ली-पटरा अचानक से भरभरा कर गिरने लगा और देखते ही देखते पूरा मकान अचानक नीचे बैठ गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी मजदूर इधर-उधर भागने लगे। वहीं नीचे से काम को करा रहे बिरनो के भौरहा निवासी ठेकेदार शिवलोचन राम और मजदूर राजाराम दब गए। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। इसमें ठेकेदार शिवलोचन राम की मौके पर ही मौत हो गई। राजाराम गंभीर रूप से घायल हा गया। स्थानीय लोगों ने राजाराम को आनन-फानन राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। मृतक शिवलोचन राम के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। वही घायल राजाराम के दो लड़के है। मृतक के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.