Ghazipur news: बलवा के आरोपितों पर मेहरबानी में नपे सादात थानाध्यक्ष, निलंबित
गाजीपुर : रविवार को आतमपुर छपरा और शिकारपुर गांव के दो पक्षों में हुई मारपीट और फायरिंग के आरोपितों पर मेहरबानी में सादात थानाध्यक्ष संतोष राय को एसपी डा। ईरज राजा ने बुधवार की रात निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी कि संतोष राय जनसुनवाई सहित अन्य कार्य में लापरवाही बरत रहे थे। इन सभी शिकायतों को देखते हुए एसपी ने यह कार्रवाई की है। एसपी के कड़े निर्देश का आलम यह रहा कि क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार बुधवार की देर रात व गुरुवार को पूरे दिन सादात थाने पर डटे रहे। इस मारपीट व फायरिंग की घटना में शामिल पांच नामजद लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया। उधर, कौशलेंद्र प्रताप सिंह को सादात थाने का प्रभार सौंपा गया है।
महिलाओं पर छींटाकशी को लेकर आतमपुर छपरा गांव निवासी शोभनाथ यादव व शिकारपुर के पूर्व प्रधान कृपाकर यादव के बीच रविवार की शाम जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में दोनों पक्षों से एक-एक लोग घायल हुए थे। इसमें पूर्व प्रधान कृपाकर यादव का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार इस घटना में एक पक्ष ने लगातार आठ राउंड फायरिंग की थी। इस घटना से एक दो दिन पहले दोनों पक्षों ने थाने में जाकर एक-दूसरे की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस के ठोस कार्रवाई नहीं करने से यह बड़ी घटना हो गई। एसपी की कार्रवाई के बाद गुरुवार को कृपाकर यादव के पुत्र आयुष यादव ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
हत्या की घटना में भी की थी लीपापोती : बीते 25 सितंबर को आजमगढ़ के तरवां निवासी सत्यम सिंह के हत्या में भी ठीक ढंग से आरोपितों के खिलाफ थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई नहीं करना भी शामिल होना बताया जा रहा है। उ1त सनसनीखेज घटन का वीडियो भी प्रसारित हुआ था। इसमें नामजद छह आरोपित में पुलिस अभी तक मात्र दो नामजद व दो अन्य को गिरफ्तार कर पूर्व थानाध्यक्ष ने खूब लीपापोती की। चार नामजद आरोपित अभी तक पुलिस पकड़ से दूर हैं। क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।मारपीट और आठ राउंड फायरिंग जैसी घटना को भी सादात एसओ ने उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं किया, ना ही निष्पक्षता पूर्वक कार्रवाई की। इसके अलावा जनसुनवाई सहित अन्य कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही थी.लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस पर एसओ निलंबित कर दिया गया। कार्य में लापरवाही पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। - डा। ईरज राजा, पुलिस अधीक्षक