गाजीपुर: रामपुर मांझा थाना के देवकली निवासी अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर दो सगे भाइयों की 50 लाख की संपत्ति को स्थानीय पुलिस ने सोमवार को कुर्क कर दिया. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है.


गाजीपुर: रामपुर मांझा थाना के देवकली निवासी अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर दो सगे भाइयों की 50 लाख की संपत्ति को स्थानीय पुलिस ने सोमवार को कुर्क कर दियाजिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की हैदोनों भाइयों पर विभिन्न थानों में कुल छह मुकदमा दर्ज हैजिला प्रशासन की इस कार्रवाई से संबंधितों में खलबली मची हुई है. शासन के एंटी माफिया अभियान के तहत अपराधियों को न सिर्फ चिह्नित किया जा रहा है, बल्कि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही हैदेवकली के सगे भाई राजेश सिंह यादव और सुभाष सिंह यादव ने लंबे समय से हेरोइन तस्करी में संलिप्त हैंवर्तमान में दोनों जमानत पर हैं, लेकिन जिले से बाहर हैंरामपुर मांझा थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह अपराध से अर्जित इन दोनों की संपत्ति को खंगाल रहे थेइसमें इनके ज्ञात हुआ कि इन दोनों ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर देवकली में 0.3140 हेक्टेयर भूमि 27 मई 2022 को सुमन सिंह से 19 लाख 13 हजार 830 रुपये में खरीदी थीजिसकी इस समय कीमत 50 लाख रुपये हैइसकी रिपोर्ट बनाकर थानाध्यक्ष ने एसपी को सौंपायहां से संस्तुति कर एसपी ने डीएम को प्रेषित कर दियाडीएम का आदेश मिलने के बाद सैदपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव, कानूनगो कमला प्रसाद, लेखपाल चंद्रभान और रामपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ पहुंचेमुनादी कराते हुए उ1त संपत्ति को कुर्क कर जब्त कर लियाथानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर की भूमि को कुर्क कर जब्त कर लिया गया हैइसकी कीमत 50 लाख रुपये हैदोनों भाइयों के खिलाफ नंदगंज और रामपुर मांझा थाना में तीन-तीन मुकदमा दर्ज है.

Posted By: Inextlive