उचौरी गांव निवासी प्रमेश कुमार 34 भवन सेंटरिंग का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करते थे. गुरुवार की शाम घर में हैंडपंप से पानी लेने को लेकर भतीजे अनुदेश कुमार से बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई.

वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर खानपुर क्षेत्र के उचौरी गांव में पानी को लेकर चाचा-भतीजे में हुई मारपीट में घायल चाचा की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

उचौरी गांव निवासी प्रमेश कुमार (34) भवन सेंटरिंग का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करते थे। गुरुवार की शाम घर में हैंडपंप से पानी लेने को लेकर भतीजे अनुदेश कुमार से बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। अनुदेश ने डंडे से प्रमेश के सिर पर मार दिया जिससे वह अचेत हो गए। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया, यहां हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक ने हालत बिगडऩे पर शुक्रवार को वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही प्रमेश की मौत हो गई। मृतक की पत्नी रीना ने शनिवार को भतीजे अनुदेश के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। छानबीन की जा रही है।

---

फफक पड़े पिता, पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़ : मृतक प्रमेश किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था। उसके पिता बुजुर्ग छोटेलाल उसकी मौत पर फफक पड़े। पत्नी चंदा व दो नन्हें-मुन्ने बच्चों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया है.

Posted By: Inextlive