गाजीपुर के जंगीपुर कस्बा के आंबेडकर नगर निवासी नगर पंचायत में संविदा आपरेटर नीरज राम 25 के सिर व पैर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और नीरज के घरवालों से पूछताछ कर जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा जंगीपुर थाने में दर्ज किया गया है.

वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर के जंगीपुर कस्बा के आंबेडकर नगर निवासी नगर पंचायत में संविदा आपरेटर नीरज राम (25) के सिर व पैर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और नीरज के घरवालों से पूछताछ कर जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा जंगीपुर थाने में दर्ज किया गया है।

वार्ड दो के आंबेडकर नगर निवासी रमेश राम के तीन पुत्रों में मझला पुत्र नीरज घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित पानी टंकी पर संविदा आपरेटर तैनात था। सोमवार को दिनभर ड्यूटी करने के बाद शाम को बकरीद पर अपने पांच-छह दोस्तों के साथ पार्टी मनाने एक ढाबा पर गया। अगले दिन उसका शव पानी टंकी के पास खड़े टैंकर के पास मिला। सिर व पैर में गंभीर चोट के निशान थे। जमीन पर काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा था। इससे स्पष्ट हो रहा था कि किसी धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष जंगीपुर शिवमणि त्रिपाठी ने बताया कि आपरेटर नीरज की हत्या के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस की एक टीम नीरज के दोस्तों से पूछताछ कर रही है.

----

खाना खाने के बाद लौट आया था नीरज

इस हत्याकांड में पुलिस ने उसके दोस्तों को हिरासत में लिया है। अभी तक दोस्तों से पूछताछ में पता चला है कि होटल पर शराब पीने के बाद सभी ने खाना खाया। इसके बाद सभी अपने घर लौट गए। नीरज भी जलकल परिसर में चला गया। इसके बाद उसका शव मिला। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर उसकी हत्या किसने और क्यों की?

Posted By: Inextlive