जिस दिन का इंतजार था. आखिर वह आ ही गया. स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स को 18 जुलाई गुरुवार को हेल्थ आइकन अवॉर्ड 2024 देकर सम्मानित किया जाएगा. कैंटोनमेंट एरिया स्थित होटल मदीन में शाम 6.30 बजे से सम्मान समारोह की शुरुआत होगी.

वाराणसी (ब्यूरो)। जिस दिन का इंतजार था। आखिर वह आ ही गया। स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स को 18 जुलाई (गुरुवार) को हेल्थ आइकन अवॉर्ड 2024 देकर सम्मानित किया जाएगा। कैंटोनमेंट एरिया स्थित होटल मदीन में शाम 6.30 बजे से सम्मान समारोह की शुरुआत होगी।

डॉक्टर को धरती के भगवान का दर्जा दिया गता है, क्योंकि वह लोगों को जीवनदान देते हंै। कोविड पीरियड में डॉक्टर्स ने कइयों की जिंदगी बचाई। साथ ही स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा के के क्षेत्र में कुछ विशेष व लीक से हटकर काम किया है, उन्हें दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सम्मानित करने का फैसला किया है। डॉक्टरों की भूमिका को सम्मान देते हुए हेल्थ आइकॉन अवॉर्ड 2024 कार्यक्रम गुरुवार की शाम 6.30 बजे से होगा। हेल्थ आइकन अवॉर्ड में वाराणसी और आसपास के उत्कृष्ट डॉक्टर्स को उनके सेवाभावी कार्यों और बेस्ट सर्विसेस के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में डीएम एस। राजलिंगम और बीएचयू आईएमएस के डायरेक्टर प्रोफेसर एसएन शंखवार की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

----------

आयोजन के पार्टनर

टाइटल स्पॉन्सर

-एडवांस मेडिकल इंजीनियरिंग

पॉवर्ड बाई

-रतनदीप गोल्ड एंड डायमंड प्राइवेट लिमिटेड

-रेंज डायग्नो इंटरवेंशन्स प्राइवेट लिमिटेड

सपोर्टेड बाय

-गणपति ऑटोमोबाइल

वर्जन

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट डॉक्टर्स को हर वर्ष सम्मानित करता रहता है। इस वर्ष भी हेल्थ आइकन अवार्ड आयोजित किया गया है, जोकि डॉक्टर्स के अच्छे काम को समर्पित है।

-अजय दुबे, डायरेक्टर, एडवांस मेडिकल इंजीनियरिंग

Posted By: Inextlive