गाजीपुर वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के बिरनो टोल प्लाजा पर मंगलवार की रात टोल टैक्स को लेकर चार पहिया वाहन सवारों व कर्मचारियों में मारपीट हो गई. इससे नाराज कार सवारों ने चार कर्मचारियों को रौंद दिया जिससे दो गंभीर घायल हो गए. कर्मचारी पीछा किए तो आरोपित एक वाहन छोड़कर भाग निकले

वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के बिरनो टोल प्लाजा पर मंगलवार की रात टोल टैक्स को लेकर चार पहिया वाहन सवारों व कर्मचारियों में मारपीट हो गई। इससे नाराज कार सवारों ने चार कर्मचारियों को रौंद दिया जिससे दो गंभीर घायल हो गए। कर्मचारी पीछा किए तो आरोपित एक वाहन छोड़कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए मऊ अस्पताल भेजवाने के साथ ही कार को लेकर थाने आई। पुलिस कार स्वामी का पता लगा रही है, ताकि आरोपितों की पहचान हो सके। पुलिस ने दस-15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

टोल कर्मियों के अनुसार रात करीब दो बजे काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार मऊ की तरफ से टोल पर पहुंची। कार सवार अपने को क्राइम ब्रांच की टीम बताते हुए टोल फीस देने से इन्कार कर दिए। कर्मचारियों ने परिचय पत्र मांगा लेकिन वह नहीं दिखाए। इसके बावजूद टोलकर्मियों ने वाहन को दूसरे लेन से ले जाने के लिए कहा। इस दौरान वाहन को पीछे करते हुए देख लेने की धमकी दिए। कुछ ही देर बाद वह फोन कर अन्य साथियों को बुला लिए। एक स्कार्पियो व बेगनआर से करीब छह से अधिक युवक पहुंच गए और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। उस व1त ड्यूटी पर बिरनो गांव निवासी रवींद्र यादव, मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी पंकज कुमार, मरदह थाना के पिपनारा गांव निवासी शुभम पांडेय व बदायूं जिले के दानागंज थाना क्षेत्र के मैनापुर गांव निवासी सुखपाल सिंह मौजूद थे। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि स्कार्पियो सवार ने टोलकर्मियों को कुचलते हुए आगे निकल गए। रवींद्र का पैर टूटा और पंकज के शरीर पर चढ़कर वाहन आगे निकल गया जबकि दो अन्य को भी चोटें आई। गाली-गलौज करने पर दबंग युवक अन्य कर्मचारियों को कुचलने के लिए दोबारा स्कार्पियो को घुमाकर आए तो किसी तरह भागकर जान बचाए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्र ने बताया कि दस-पंद्रह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। मौके से बरामद कार का डिटेल्स निकलवाने के बाद उनकी धर-पकड़ तेज की जाएगी।

11 जून को आई थी स्कार्पियो, तब दिया था टोल फीस

जिस स्कार्पियो ने दो कर्मचारियों को रौंदा, वह 11 जून को भी टोल प्लाजा से होकर गुजरी थी। तब वह टोल फीस देकर गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो यह बात सामने आई। स्कार्पियो के नंबर के आधार पर पुलिस उसके मालिक तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

नशे में धुत थे सभी कार सवार, कानून का तनिक भी नहीं था डर

टोल प्लाजा तांडव मचाने वाले कार सवार नशे में धुत थे। उन्हें न तो कानून का डर था और न ही सीसीटीवी फुटेज में कैद होने का। वह बेखौफ मारपीट के साथ ही कर्मचारियों को कुचलते रहे। किसी में साहस नहीं था, जो उन्हें रोक सके। टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक चालक थोड़ा साहस दिखाए लेकिन कर्मचारियों के कुचलने के बाद वे भी पीछे हट गए।

Posted By: Inextlive