बस चालक बिहार के भोजपुर जनपद के तरारी थाना के करथ निवासी राम निवास की मौके पर ही मौत हो गई. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग जुट गए. पुलिस व यूपीडा के कर्मचारी भी पहुंचे. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को नजदीकी अस्पताल पीएचसी बाराचवर तथा मऊ ले जाया गया

वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर बिहार के भोजपुर जनपद के 36 श्रद्धालुओं को अयोध्या से दर्शन कराकर लौट रही बस सोमवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बरेसर क्षेत्र के मूसेपुर के पास खड़े हाईवा (ट्रक) में जा भिड़ी। इससे बस में सवार दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल में चल रहा है। सभी श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन कर वापस भोजपुर लौट रहे थे।

भोजपुर जिले के करथ, हसनपुर बाजार से 36 श्रद्धालु बस से अयोध्या दर्शन-पूजन करने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब पांच बजे मूसेपुर के पास एक ट्रेलर खाई में गिरा था, जिसे देखकर लखनऊ से हाईवा लेकर आ रहे चालक ने वहीं वाहन खड़ा किया और ट्रेलर के पास चला गया। इसी बीच पीछे से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस के चालक को झपकी आई और बस हाईवा से टकरा गई। टक्कर इतना तेज थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

बस चालक बिहार के भोजपुर जनपद के तरारी थाना के करथ निवासी राम निवास की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग जुट गए। पुलिस व यूपीडा के कर्मचारी भी पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को नजदीकी अस्पताल पीएचसी बाराचवर तथा मऊ ले जाया गया। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया। गाजीपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भोजपुर के करथ की रहने वाली कमला देवी और अभई थाना के हसन बाजार निवासी सेना के जवान विनोद सिंह की मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत देखकर 11 लोगों को मऊ रेफर कर दिया गया। मऊ जिला अस्पताल में उपचार के दौरान विनोद सिंह की पत्नी सुनीता सिंह उर्फ संध्या की भी मौत हो गई। अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.

Posted By: Inextlive