गाजीपुर : ढढनी-नगसर मार्ग पर खजुहां गांव के प्रवेश द्वार के समीप देर शाम को बाइक सवार युवक प्रदीप यादव निवासी सब्बलपुर कलां थाना कोतवाली जमानियां की सड़क हादसे में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


गाजीपुर : ढढनी-नगसर मार्ग पर खजुहां गांव के प्रवेश द्वार के समीप देर शाम को बाइक सवार युवक प्रदीप यादव निवासी सब्बलपुर कलां थाना कोतवाली जमानियां की सड़क हादसे में मौत हो गईमौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियापुलिस मृतक के पिता श्रीकांत यादव की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसकी तलाश में जुट गईइस घटना के बाद मृतक की मां कमलावती देवी, पिता श्रीकांत यादव सहित अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल थापिता श्रीकांत यादव ने बताया कि उसके तीन पुत्र हैं, जिनमें मृतक प्रदीप यादव सबसे छोटा थाबताया कि वह मुंबई में प्राइवेट काम करता था, वह कुछ दिनों पहले दशहरा की छुट्टी लेकर घर आया थाशनिवार की दोपहर वह अपने मामा के गांव सुगवलियां गया थाशाम होने पर वह घर आने के लिए अपने वहां से अपनी बाइक लेकर निकला, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और घायल हो गयाग्रामीणों के सहयोग से उसे एंबुलेंस से रेवतीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दियाप्रभारी निरीक्षक सुहवल राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सड़क हादसे में मृत युवक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैआगे की कार्रवाई की जा रही है.

Posted By: Inextlive