Ghazipur news: प्रधान की मौत के बाद सचिव ने बैंक खाते से निकाले 4.72 लाख रुपये
गाजीपुर : देवकली ब्लाक के धरीकला गांव के प्रधान की मौत के बाद भी सचिव ने मिलीभगत कर ग्राम पंचायत के बैंक खाते से 4,72,150 रुपये विकास के नाम पर निकाल लिया, लेकिन कहीं कोई काम नहीं दिख रहा है। अगस्त में हुए उपचुनाव के बाद जब दूसरे ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए तो इसकी जानकारी हुई। सभी साक्ष्यों के साथ ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है। धरीकला के प्रधान दलसिंगार बिंद की 31 दिसंबर 2023 को मौत हो गई। इसके बाद भी बिना किसी आदेश के यहां तैनात पंचायत सचिव चंदन जायसवाल ने एक माह बाद एक फरवरी से पंचायत निधि के बैंक खाते से रुपये निकाला शुरू कर दिया। 30 मार्च को पांच बार में 3,38,640 रुपये निकाला गया। इसी तरह 31 मार्च को 1,33,510 रुपये निकाला गया। सचिव ने कुल 4,72,150 रुपये विकास के नाम पर निकाला है। ग्राम पंचायत की इस धनराशि से धरातल पर कहीं कोई काम नहीं दिख रहा है। यह पंचायत सचिव पिछले आठ वर्षों से इसी गांव में तैनात है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी वह आठ वर्षों से गांव में जमा हुआ है। अगस्त माह में हुए उपचुनाव में जब नया प्रधान निर्वाचित हुए तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। रमेश शर्मा ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से शिकायत की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। अब मामला जब अधिकारियों के संज्ञान में आ गया है तो संबंधित लोगों में खलबली मची हुई है.