गाजीपुर : वाराणसी विजिलेंस की टीम ने मरदह एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह को पांच हजार और एंटी करप्शन की टीम ने सुहवल थाना के अंधारीपुर के चर्चित लेखपाल प्रभाकर पांडेय को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एडीओ पंचायत जन्म प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर के एवज में तो लेखपाल दाखिल खारिज के लिए रिश्वत ले रहे थे.


गाजीपुर : वाराणसी विजिलेंस की टीम ने मरदह एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह को पांच हजार और एंटी करप्शन की टीम ने सुहवल थाना के अंधारीपुर के चर्चित लेखपाल प्रभाकर पांडेय को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैएडीओ पंचायत जन्म प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर के एवज में तो लेखपाल दाखिल खारिज के लिए रिश्वत ले रहे थेदोनों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर विजिलेंस की टीम अपने साथ वाराणसी लेकर चली गईइसको लेकर पूरे दिन जनपद में अफरा-तफरी का माहौल रहाएक दिन में भ्रष्टाचार के मामले में घूस लेते दो कर्मचारियों की गिरफ्तारी ने सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया हैअब तक आठ से अधिक लोगों को एंटी करप्शन की टीम गिरफ्तार कर चुकी है. मरदह : जानकारी के अनुसार उचोंर गांव निवासी पप्पू पासवान ने भतीजे सूरज पासवान का जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन किया थाबीडीओ का हस्ताक्षर पूर्व में किया गया थाएडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह हस्ताक्षर के एवज में रिश्वत के लिए परेशान कर रहा थाइससे परेशान होकर पप्पू पासवान ने इसकी शिकायत सतर्कता विभाग से की थीगिरफ्तार एडीओ पंचायत को मरदह थाने में लाने के बाद टीम वाराणसी लेकर चली गईबताया कि संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैमरदह ब्लाक के सफाई कर्मचारियों को काम न करने के बदले महीना लेकर छोडऩे के मामले में भी एडीओ पंचायत काफी चर्चित हुए थे.

Posted By: Inextlive