स्टांप पेपर की कालाबाजारी रोकने व ई-स्टांप तय मूल्य पर उपलब्ध कराने की अधिवक्ताओं की मांग पर कलेक्ट्रेट में ई-स्टां¨पग सुविधा केंद्र का संचालन शुरू हो गया है। इस केंद्र पर एक फार्म भरकर 10 व 100 रुपये के स्टांप लोगों को आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। एक व्यक्ति अधिकतम 10 रुपये के 10 व 100 रुपये के 10 ई-स्टांप प्राप्त कर सकता है। सुविधा केंद्र पर तैनात कर्मियों का कहना है कि इससे अधिक के ई-स्टांप की जरूरत पर पब्लिक को स्टाक हो¨ल्डग कारपोरेशन के मुख्य केंद्र (जेपी मेहता इंटर कालेज के पास) भेजा जाता है।

Posted By: Inextlive