वाराणसी में छत पर पहु्ंची गंगा आरती
वाराणसी (ब्यूरो) : वाराणसी में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी और सावन में पर्यटकों की लगातार बढ़ती भीड़ के चलते दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती बुधवार को छत पर पहुंच गई। आगामी समय में बाढ़ के हालात बने तो और भी सावधानी बरती जाएगी।
पांचवी बार बदला आरती का स्थलवाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर जलस्तर बढ़ने से खतरनाक स्थिति बन रही है। कई घाटों का आपस में संपर्क कट गया है। वहां अब एहतियात बरती जा रही है। गंगा सेवा निधि की ओर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती अब घाट की सीढ़ियों के बजाय गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर की जा रही है। बीते कुछ दिनों से गंगा के जलस्तर में उफान के कारण पांच बार आरती का स्थान बदला था।
गंगा में बढ़ रहा पानी
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि गंगा के जलस्तर बढ़ने और इस वर्ष सावन दो माह का होने के कारण श्रद्धालुओं व दर्शनार्थी की संख्या बढ़ने के कारण गंगा सेवा निधि ने यह निर्णय लिया है। बाढ़ के हालात बने तो और भी सावधानी बरती जाएगी।