Varanasi news: एयरपोर्ट में 45,650 और अमूल में 20,500 तक की नौकरी, काशी में लगे ठगी के पंफ्लेट
वाराणसी (ब्यूरो)। बीएचयू, रेलवे, सारनाथ म्यूजियम और डाक विभाग में जॉब के नाम पर फर्जीवाड़ा के बाद अब एयरपोर्ट और अमूल प्लांट में रोजगार दिलाने की आड़ में छल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आठवीं से ग्रेजुएट तक को अमूल प्लांट में 12,500 से 20,500 रुपए और एयरपोर्ट में 15,850 से 45,650 रुपए तक की जॉब दिलाने के लिए वाराणसी सिटी में जगह-जगह पंफ्लेट चिपका गए हैं। बाकायदा युवाओं की भीड़ जुट रही है। नौकरी से जुड़े यह पंफ्लेट असली हैं या फेक? इसका पता लगाने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने दिए गए नंबरों पर कॉल किया तो रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज मांगने के साथ वेरिफिकेशन के लिए 690 रुपए गूगल पे करने की बात कही गई। एयरपोर्ट और अमूल प्लांट के अफसरों ने भी चस्पा पंफ्लेट पर अनभिज्ञता जताई।
अट्रैक्ट कर रहे हाई सेलरी
दीवार में चस्पा पंफ्लेट में लुभावनी सेलरी का जिक्र है। आठवीं से ग्रेजुएट पास को अलग-अलग पोस्ट के लिए 15,850 से 45,650 रुपए तक की सेलरी दी जा रही है। इसी तरह अमूल प्लांट में स्टोरकीपर, सुपरवाइजर, ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर पोस्ट के लिए 12500 रुपए से लेकर 20,500 रुपए तक की सेलरी दी जा रही है। एयरपोर्ट के पंफ्लेट में 7302335759 और अमूल के पंफ्लेट में 7408849585 मोबाइल नंबर दिया गया है।
यहां लगाए पंफ्लेट
अच्छे फूट फॉल वाले स्थान कैंट रेलवे स्टेशन के सामने, बस स्टैंड के पास, मलदहिया, काशी विद्यापीठ के पास नौकरी संबंधी पंफ्लेट लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त आउटर में भी पंफ्लेट चस्पा हैं।
लखनऊ या बनारस में मिलेगी नौकरी
रिपोर्टर : मैं बनारस से बोल रहा हूं.
वंदना मिश्रा : जी, बोलें.
रिपोर्टर : आप कहां से बोल रही हैं।
वंदना : जी अमूल कंपनी लखनऊ से हूं, बताइए.
रिपोर्टर : सुपरवाइजर नौकरी के लिए फोन किया है।
वंदना मिश्रा : क्या एजुकेशन है।
रिपोर्टर : ग्रेजुएशन.
वंदना मिश्रा : ठीक है, अपना आधार कार्ड, चार पासपोर्ट फोटो और एकेडमिक सर्टिफिकेट इसी नंबर पर वाट्सएप कर दें.
रिपोर्टर : ठीक है, और क्या करना होगा.
वंदना मिश्रा : वेरिफिकेशन के लिए 690 रुपए गूगल पे करना होगा।
रिपोर्टर : इसी नंबर पर.
वंदना मिश्रा : नहीं, आप जब आधार भेजेंगे तो हम दूसरा नंबर देंगे, उसी पर करना होगा.
रिपोर्टर : क्या मेरी नौकरी कंपनी में ही लगेगी।
वंदना मिश्रा : जी, कंपनी के गोदाम में सुपरवाइजर की नौकरी मिलेगी.
रिपोर्टर : किस जगह पर।
वंदना मिश्रा : लखनऊ या बनारस में।
रिपोर्टर : ठीक है। आगे क्या करना होगा.
वंदना मिश्रा : वेरिफिकेशन के बाद आपकी ट्रेनिंग होगी.
रिपोर्टर : टे्रनिंग कहां होगी.
वंदना मिश्रा : आपको बाद में बताया जाएगा.
रिपोर्टर : ट्रेनिंग होने के बाद.
वंदना मिश्रा : नियुक्ति होगी और सेलरी स्टार्ट हो जाएगी.
रिपोर्टर : जॉब की गारंटी है.
वंदना मिश्रा : 100 परसेंट।
650 रुपए लगेगा रजिस्ट्रेशन चार्ज
रिपोर्टर : हेलो, आप एयरपोर्ट अथॉरिटी कंपनी से बोल रही हैं।
महिला : जी, बोलिए.
रिपोर्टर : आप कहां से बोल रही हैं।
महिला : इंडिगो दिल्ली से। आप बताइए.
रिपोर्टर : मैं बनारस से। नौकरी के लिए फोन किया है।
महिला : क्या एजुकेशन है।
रिपोर्टर : एमबीए और कम्प्यूटर में डिप्लोमा है.
महिला : कहीं जॉब करते हैं.
रिपोर्टर : हां, एक हाउसिंग कंपनी में.
महिला : ठीक है कितना सेलरी पाते हैं.
रिपोर्टर : 25 हजार रुपए मिलता है.
महिला : हम एयरपोर्ट में नौकरी लगवा देंगे.
रिपोर्टर : इसके लिए क्या करना होगा.
महिला : वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड, चार फोटो और सर्टिफिकेट वााट्सएप नंबर में भेजना होगा.
रिपोर्टर : ठीक है। कब भेज दें.
महिला : अभी भेज दें.
रिपोर्टर : कुछ और भी।
महिला : हां, रजिस्ट्रेशन चार्ज 650 रुपए भी देना होगा.
रिपोर्टर : यह पैसा कब देना है.
महिला : सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के बाद आपके पास कॉल जाएगी। उसी के बाद पैसा भेजना होगा।
रिपोर्टर : नौकरी किस एयरपोर्ट में ही लगेगी.
महिला : जी, पोस्टर में जिस कंपनी का जिक्र है, उसी में नौकरी लगेगी.
यह पोस्टर पूरी तरह से फर्जी है। इसमें जो भी पद और सैलरी पैकेज है, इस तरह हमारे यहां डायरेक्ट भर्ती और सैलरी स्ट्रक्चर भी नहीं है। यह एक तरह से बेरोजगारों को झांसे में लेकर ठगी का खेल है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसकी शिकायत कमिश्नरेट पुलिस से की जाएगी.
पुनीत गुप्ता, डायरेक्टर बाबतपुर एयरपोर्ट
अमूल में डायरेक्ट भर्ती का पोस्टर फेक है। पिछले दो साल से शहर में जगह-जगह इस तरह के फर्जी पोस्टर चस्पा कर बेरोजगारों को शिकार बनाने का फर्जीवाड़ा चल रहा है। इसकी शिकायत भी की जाती है। हमारी कंपनी के वेबसाइट पर जॉब के बारे में पूरी जानकारी होती है। साथ ही इस तरह के फर्जीवाड़ा से अवेयर भी किया जाता है।
आलोक कुमार, अमूल प्लांट बनारस
शहर में इस तरह के लगे पोस्टर के बारे में जानकारी की जाएगी। पोस्टर पर दिए नंबर से उन्हें ट्रेस किया जाएगा। जांच में मामला फर्जी निकला तो उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी।
मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर
बार-बार हो रही ठगी
1. बरेका में नौकरी लगवाने के नाम पर लोहता के सिरसा गांव के जितेंद्र यादव से 25 लाख रुपए की ठगी हो गई। जुलाई 2023 में पीडि़त ने एडीसीपी क्राइम से शिकायत की थी। उनके निर्देश पर भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज किया।
2. बीएचयू में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया था। जहां एक किरायेदार अपने मकान मालिक समेत उनके परिचतों के लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। दिसंबर 2023 में मामले की शिकायत लंका थाने में हुई थी.