Varanasi news: बीएचयू में शुरू होंगी चार नई स्कॉलरशिप
वाराणसी (ब्यूरो)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) रसायन शास्त्र तथा विधि के दो-दो विद्यार्थियों के लिए नई छात्रवृत्तियां आरंभ करने जा रहा है। इन छात्रवृत्तियों के लिए विश्वविद्यालय को प्रतिदान योजना के तहत 20 लाख रुपये की राशि दान के रूप में प्राप्त हुई है। बीएचयू से वर्ष 1951 में इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में एमटेक की डिग्री हासिल करने वाले मदन मोहन कायस्थ तथा उनकी पत्नी संतोष कायस्थ ने अपने माता पिता की स्मृति में इन छात्रवृत्तियों की शुरुआत के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन को को आर्थिक सहयोग करते हुए 20 लाख रूपए दिया है। विवि में एक साथ दो तरह की छात्रवृत्ति शुरू होने से संबंधित विभागों के साथ वहां पढऩे वाले स्टूडेंट्स भी बेहद उत्साहित है।
सीता राम एंड अजुधिया देवी
मदन मोहन कायस्थ के माता-पिता की याद में स्थापित की जा रही च्च्सीता राम एंड अजुधिया देवी छात्रवृत्तिच्च् बीएचयू के रसायन शास्त्र में बीएससी ऑनर्स की फस्र्ट ईयर की एक छात्रा और एमएससी-केमिस्ट्री फस्र्ट ईयर के एक छात्र को दी जाएगी। वहीं संतोष कायस्थ (महाजन) के माता पिता की स्मृति में आरंभ हो रही च्च्भगवती एवं मुल्क राज महाजन छात्रवृत्तिच्च् बीए (एलएलबी) ऑनर्स में फस्र्ट ईयर की एक छात्रा और एलएलएम सेकेंड ईयर के एक छात्र को मिलेगी। यह छात्रवृत्तियां शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से मेरिट एवं आर्थिक स्थिति के आधार पर प्रदान की जाएंगी।
वीसी ने जताया आभार
इस स्कॉलरशिप सहयोग करने के लिए दानकर्ताओं का आभार जताते हुए कुलपति प्रो। सुधीर कुमार जैन ने कहा कि बीएचयू के प्रति विश्वविद्यालय के पुराछात्रों का लगाव व प्रतिबद्धता अतुलनीय है। वहीं विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो। एसएम सिंह ने कहा कि इन स्कॉलरशिप से यहां के स्टूडेंट्स के बीच प्रतियोगितात्मकता तथा उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का भाव प्रोत्साहित होगा। रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो। माया शंकर सिंह ने कहा कि उनका विभाग विश्वविद्यालय में सबसे बड़े विभागों में से एक है। विभाग की यात्रा के बारे चर्चा करते हुए प्रो। सिंह ने विज्ञान को प्रोत्साहित करने के लिए दानकर्ताओं के योगदान की सराहना की।
स्टूडेंट्स का सहयोग
विधि संकाय के प्रमुख प्रो। सीपी उपाध्याय ने बताया कि उनके संकाय ने हाल ही में 100 वर्ष की स्वर्णिम यात्रा पूर्ण की है। ऐसे में स्वर्ण जयंती समारोह वर्ष में दो नई छात्रवृत्तियों का आरंभ होना विभाग के लिए अत्यंत विशिष्ट व प्रसन्नता का अवसर तो है ही, दूसरों के लिए प्रेरणाप्रद भी है। मदन मोहन कायस्थ ने छात्रवृत्तियां आरंभ करने का अवसर प्रदान करने के लिए बीएचयू का आभार जताते हुए कहा कि यह उनके व उनके परिवार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये छात्रवृत्तियां शिक्षा अर्जन के विद्यार्थियों के लक्ष्य में सहयोग करेगी। यूनिवर्सिटी एडवांसमेंट के संयुक्त कुलसचिव मनोज कुमार पांडेय ने कायस्थ दंपति के योगदान को उल्लेखनीय बताया और कहा कि शिक्षा एवं उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों के लिए ये छात्रवृत्तियां उम्मीद की किरण साबित होंगी।
बीएचयू के प्रति विश्वविद्यालय के पुराछात्रों का लगाव व प्रतिबद्धता अतुलनीय है। इससे पहले भी कई पुरातन छात्रों के सहयोग से कई सारी छात्रवृत्तियों की शुरुआत की गई है। जिससे यहां के स्टूडेंट्स लाभांवित हो रहे हैं।
प्रो। सुधीर कुमार जैन, वीसी, बीएचयू