मानसिक हास्पिटल में बनेंगे चार माडर्न वार्ड रोगियों के लिए 200 बेड पेशेंट बढऩे की वजह से मानसिक हास्पिटल को बढ़ाना पड़ा दायरा सहूलियत मिलने से मानसिक रोगियों की कम होगी परेशानी


वाराणसी (ब्यूरो)नए साल से मानसिक रोगियों को लग्जरी सुविधाएं मिलने वाली है। उनका ठिकाना पुराने वार्ड से बदलकर नए वार्ड में कर दिया जाएगा। इसके लिए पांडेयपुर मानसिक अस्पताल में चार नए माडर्न वार्ड बनने जा रहे हैं। एक-एक वार्ड 50 बेड का होगा। इन वार्डों में रोगियों के लिए सुविधाएं पहले से और बेहतर की जाएंगी, ताकि मानसिक रोगियों के ऊपर तनाव हावी न हो.

चार वार्ड बनाने की तैयारी

प्रदेश के मानसिक अस्पताल में दिन पर दिन रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए मानसिक अस्पताल में रोगियों को एडमिट करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को दायरा बढ़ाना पढ़ रहा है। पुराने चार वार्ड के अलावा चार नए वार्ड बनाने की कवायद तेज हो गयी है। इन वार्डों में सभी मानसिक रोगियों को एडमिट किया जाएगा.

माडर्न होंगे बेड

नए वार्ड में जो बेड लगाए जाएंगे वह काफी माडर्न होंगे। मरीज को अगर बैठना होगा तो बेड को ऊपर और नीचे कर सकते हैैं। सभी वार्ड में नए बेड रखे जाएंगे। इन वार्डों में साफ-सफाई चकाचक रहेगी। इसके अलावा लाइट की भी व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी.

50 बेड के होंगे सभी वार्ड

मानसिक अस्पताल के डॉयरेक्टर डा। चन्द्रप्रकाश मल्ल ने बताया कि जो नए वार्ड बनेंगे वह 50 बेड के होंगे। ऐसे चार वार्ड बनाए जाएंगे। चारों वार्ड में 200 बेड रखे जाएंगे। एक साथ 200 मानसिक रोगी एडमिट होंगे। चार वार्ड में दो वार्ड महिलाओं के लिए होगा। एक वार्ड पुरुष और एक परिवार वार्ड होगा। पुराने वार्ड को रिनोवेट किया जाएगा। अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो पुराने वार्ड में एडमिट किया जाएगा.

361 बेड का हास्पिटल

मानसिक अस्पताल में एक साथ 361 रोगियों को एडमिट करने की क्षमता है। पुराने चारों वार्ड की स्थिति एकदम जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह से छप्पर टूटने लगा है। इसको देखते हुए नए वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। नए वार्ड में मरीजों को पहले से बेहतर सुविधाएं दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें समय-समय पर ध्यान भी दिया जाएगा.

कई राज्यों से आते हैं मरीज

डॉ। चंद्र प्रकाश ने बताया कि यूपी का सबसे बड़ा मानसिक अस्पताल पांडेयपुर में है। हास्पिटल में शहर, जिले के अलावा यूपी से सटे बिहार, झारखंड से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। अक्सर मरीजों की संख्या बढ़ जाने पर बेड की कमी पड़ जाती थी। इसको देखते हुए नए वार्ड बनाए जा रहे हैं.

प्रदेश के मानसिक अस्पताल में चार नए वार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। नए साल से काम शुरू हो जाएगा। इनमें दो महिला वार्ड, एक पुरुष वार्ड और एक परिवार वार्ड बनाए जाएंगे.

डॉसीपी मल्ल, डॉयरेक्टर, मानसिक चिकित्सालय

Posted By: Inextlive