बनारसी कलाकारी से रूबरू होंगे विदेशी
वाराणसी (ब्यूरो)। एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो होगा, जिसका आगाज 21 और समापन 25 सितंबर को होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगी। शो में दुनियाभर के 400 से ज्यादा बायर्स ने आने की सहमति दी है। इन बायर्स के सामने प्रदेश सरकार शो के माध्यम से बनारस की गुलाबी मीनाकारी, वुडेन क्राफ्ट, सिल्क, जरर्दोजी, साफ्ट स्टोन लाजी क्राफ्ट के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश सरकार इस शो के जरिए इन उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास करेगी। शो में कुल 17 विभागों को इंडिया एक्सपो सेंटर में स्टॉल लगाने की मंजूरी दी गई है। सभी स्टॉल दूसरे तल के हॉल नंबर-2 में लगेंगे, जहां आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए कई सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।
400 से ज्यादा बायर्सट्रेड शो के लिए दुनिया भर के 400 से ज्यादा बायर्स ने हिस्सा लेने की पुष्टि की है। ये यूपी के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए संभावनाओं पर काम करेंगे। ओडीओपी का स्टॉल सबसे बड़ा होगा ट्रेड शो कुल 2088 स्क्वायर मीटर एरिया में आयोजित हो रहा है। ले-आउट प्लान के अनुसार, सबसे बड़ा स्टॉल (300 स्क्वायर मीटर) ओडीओपी और सूचना जनसंपर्क का होगा। हॉल में दो एंट्रेंस होंगे। ओडीओपी के स्टॉल पर प्रदेश में तमाम जिलों के खास और यूनीक उत्पादों की श्रंखला रहेगी, जो खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। सूचना जनसंपर्क के साथ ही 200 स्क्वायर मीटर में पर्यटन और संस्कृति विभाग का स्टॉल होगा, जहां उत्तर प्रदेश के पर्यटन से संबंधी योजनाओं और नीतियों के विषय में लोग जान सकेंगे.
इलेक्ट्रिक वाहन शामिल होंगे ट्रेड शो में 20 कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहनों प्रदर्शित किए जाएंगे। इसमें हल्के वाहनों के अलावा बस और ई रिक्शा शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत, खान-पान, वेश-भूषा, पर्यटन और प्रमुख उत्पादों की झलक देखने को मिलेगी। पद्मश्री विजेताओं के लिए खास व्यवस्था 100 स्क्वायर मीटर में पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं के लिए स्थान दिया गया है। वहीं, नमामि गंगे, जलापूर्ति, ऊर्जा और नेडा के स्टॉल को 100 स्क्वायर मीटर का स्थान मिला है। आवास एवं शहरी नियोजन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध विकास और मत्स्य विभाग, नगर विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, खादी और ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रत्तेद्योग समेत अन्य विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे।अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो में वूडेन क्राफ्ट को प्रमोट करने के लिए आमंत्रित किया गया है। जाने की तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि राम दरबार, लड्डू गोपाल, पालना समेत लकडिय़ों के तमाम आकर्षक खिलौने बायर्स को पसंद आएंगे।
ओमप्रकाश शर्मा, वूडेन क्राफ्ट पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास से गुलाबी मीनाकारी को विश्व पटल पर पहचान मिली है। अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो में जाने का मौका मिला है। उम्मीद है कि विदेशी बायर्स को गुलाबी मीनाकारी के आइटम पसंद आएंगे और अच्छे आर्डर भी मिलेंगे। रोहन विश्वकर्मा, गुलाबी मीनाकारी