25 को इंडस्ट्री फ्रेंडली पॉलिसी पर सेमिनार का किया गया है आयोजन पॉलिसी के तहत उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और प्रोडक्शन का ग्राफ भी बढ़ेगा पॉलिसी को लेकर इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के उद्यमियों ने बैठक की और मंथन किया

वाराणसी (ब्यूरो)गवर्नमेंट ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए इंडस्ट्री फ्रेंडली पॉलिसी की घोषणा की है। इस पॉलिसी के तहत उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और प्रोडक्शन का ग्राफ भी बढ़ेगा। इस पॉलिसी को लेकर इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के उद्यमियों ने बैठक की और इस पर मंथन किया। बैठक में आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि पूर्वांचल में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की अपार संभावनाओं को देखते हुए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, द एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में 25 फरवरी को क्रिएटिंग वाइब्रेंट फूड प्रोसेसिंग सेक्टर विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

जल शक्ति मंत्रालय के मिनिस्टर चीफ गेस्ट

कार्यशाला के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार प्रहलाद सिंह पटेल होंगे। राष्ट्रीय कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नीतियों के साथ-साथ इस सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर भी वृहद चर्चा होगी। कार्यशाला का उद्देश्य पूर्वांचल विशेषकर वाराणसी आसपास के क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए उद्यमियों को जागरूक करना तथा इकाई की स्थापना के लिए उनकी सहायता करना है। बैठक में आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी, आईआईए राष्ट्रीय फूड कमेटी के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रशांत अग्रवाल, राहुल मेहता, राजेश भाटिया, गौरव गुप्ता मौजूद थे.

Posted By: Inextlive