शहरी सरकार आने से पहले नवशहरी वार्डों पर फोकस
वाराणसी (ब्यूरो)। परिसीमन के बाद नगर निगम के एरिया में शामिल हुए 84 नवशहरी गांवों को अब बनारस के वार्डों की तर्ज पर हर प्रकार की सुविधाएं देने की कवायद शुरू हो गई है। साथ ही शहर के अंदर विकास के मुद्दे पर कार्य करने वाले एजेंसियों के द्वारा हर वक्त सर्वे करने के उपरांत किस प्रकार से विकास का खाका तैयार किया जाये इस पर वर्क करते हुए शासन से अप्रूवल लेने के लिए अपनी प्रगति रिपोर्ट साझा की जा रही है। इसमें अब इन नवशहरी गांवों के लोगों को पेयजल की समस्या और सीवर की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसमेें शासन स्तर से अप्रूवल मिलने के बाद अब जल निगम ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ कार्य करते हुए पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास शुरू कर चुका है.
तीन लोकेशन पर लगेगा प्लांटइन नवशहरी इलाकों में पेयजल लाइन को लगाने के लिए जल निगम ने अपने सुविधानुसार नये इलाकों में तीन लोकेशन का चयन किया है। इनमें चितईपुर के इंद्रानगर कालोनी, दीनापुर, लमही जैसे इलाकों में जमीन का आवंटन हो गया है। इन सभी लोकेशन पर जल निगम के द्वारा अपने प्लांट लगाये जायेंगे, जिनमें जल निगम के द्वारा टयूबवेल लगाने के साथ पानी की टंकी बनाई जायेगी। इन प्लांटों में वाटर प्यूरीफायर लगाया जायेगा, जिनकी मदद से वाटर को फिल्टर करके लोगों के घरों में सप्लाई किया जायेगा। इसके बाद जल निगम को मिली अतिरिक्त जमीन पिसौर में सीवर पाईप लाइन को लगाने और बिछाने के लिए प्लांट लगाया जायेगा। जहां से इन नवशहरी इलाकों में सीवर लाइन को बिछाने का काम किया जायेगा.
हर घर देंगे मुफ्त कनेक्शनजल निगम के द्वारा लोगों को साफ स्वच्छ पेयजल देने के लिए जिस कदर अपने प्लांट के साथ तमाम कार्यों को पूरा करने का वादा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार जल निगम के अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक घर में एक कनेक्शन मुफ्त दिया जायेगा। इस दौरान एक कनेक्शन घर के किसी भी कोने में लगाने के दौरान उसमें लगाने वाले पाइप से लेकर टोटी का भी वहन जल निगम के द्वारा किया जायेगा। उस कनेक्शन लाइन से अतिरिक्त कोई कनेक्शन लाईन फैलाने का कार्य अगर होता है तो वह भवन मालिक को स्वत करना होगा। इसमें जल निगम ने दावा किया है कि एक साल तक किसी भी भवन मालिक से कोई भी टैक्स नही लिया जायेगा। इसके बाद नगर निगम के द्वारा इन एरिया के भवन स्वांिमयों के द्वारा टैक्स लिया जायेगा.
खर्च किए जाएंगे 429 करोड़ जल निगम के द्वारा नवशहरी गांवों के लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए 429 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। इसको लेकर जल निगम ने अपनी डीपीआर रिपोर्ट-डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है और उसी रिपोर्ट के आधार पर जल निगम को शासन से धन की भी स्वीकृति हो चुकी है। इस बारे में जल निगम के अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में पांच लोकेशन का और ज्यादा मात्रा में चिंन्हाकन किया जा रहा है जिससे इन लोकेशन पर भी प्लांट लगाया जायेगा। जिसके बाद भूजल के माध्यम से ही शहर के अन्य इलाकों में भी पानी की सप्लाई की जायेगी. प्लांट लगाने के लिए तीन लोकेशन चिन्हित कर लिया गया है। छह और लोकेशन पर तलाश जारी है। डीपीआर फाइनल हो गया है। जल्द ही प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर देंगे और सप्लाई को शुरू कर दिया जायेगा. एसके रंजन, परियोजना अधिकारी, जल निगम