बनारस में एक साल में जलकल के हेल्पलाइन नंबर पर कंप्लेन की बाढ़ हनुमानघाट अवधगर्बी भदैनी में सीवर से लोगों का बुरा हाल चैंबर हटाकर थोड़ी सफाई करने के बाद चले जाते हैैं ठेकेदार


वाराणसी (ब्यूरो)सीवर सिस्टम के मामले में काशी का हाल देखकर आप भी बेहाल हो जाएंगे। सरकार ने सड़क, सीवर, गली, मोहल्ला और घाटों को चमकाने के लिए अरबों रुपए खर्च कर दिए। इसके बाद भी शहर का सीवर सिस्टम आज भी कोलैप्स है। यह स्थिति जलकल विभाग में आ रही कंप्लेन बयां कर रही हैं। एक साल में काशी की जनता ने सीवर सिस्टम से जुड़ीं 38 हजार कंप्लेन की हंै। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अभियान क्लीन बने काशी के तहत कंप्लेन पर जब पब्लिक से बात की गई तो अधिकांश ने कहा कि ठेकेदार काम ठीक नहीं कर रहे हैं, जिससे समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। हनुमानघाट, अवधगर्बी, भदैनी में सीवर से लोगों का बुरा हाल है।

फोटो खिंचवाकर चले गए ठेकेदार

भेलूपुर के बगल में भदैनी, अवधगर्बी है। यहां पर सीवर की समस्या कई महीनों से लोग परेशान हैं। गली में सीवर का पानी बहता है। इसी के बीच से लोगों का आवागमन होता है। बीच में क्षेत्रीय लोगों ने कंप्लेन की थी। एक हफ्ते बाद जलकल के ठेकेदार आए और चैम्बर उखाड़कर कुछ सफाई कर चलते बने। एक महीने का समय नहीं बीता था कि फिर से सीवर की समस्या लोगों को सताने लगी। सीवर ओवरफ्लो होने से लोगों ने फिर जलकल के हेल्पलाइन नंबर पर कंप्लेन की। फिर सफाईकर्मी आए और सतही तौर पर सफाई की और फोटो खिंचवाकर चले गए। फिलहाल आम पब्लिक का कहना है कि जब तक सीवर की सफाई नीचे उतरकर नहीं की जाएगी। तब तक यह समस्या दूर नहीं होगी.

एक साल में 38,185 कंप्लेन

जलकल के हेल्पलाइन नंबर 8935000976 पर 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक 38,185 कंप्लेन आईं। इनमें से 27,019 कंप्लेन सिर्फ सीवर समस्या की थीं। इसके अलावा अन्य चैम्बर, पानी की थीं। एक साल में सीवर पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी 27 हजार लोगों ने शिकायत की है।

एक जोन को 30 लाख रुपए

सीवर की क्लीनिंग के लिए 2023 में हर एक जोन को 30 लाख रुपए सेंशन हुए थे। शहर में पांच जोन हैं। इनमें भेलूपुर, आदमपुर, कोतवाली, दशाश्वमेध और वरुणापार जोन हंै। इन सभी जोन में सीवर की क्लीनिंग के लिए 1.50 करोड़ रुपए मिले थे। इसके बाद भी सीवर सिस्टम दुरुस्त नहीं हुआ। आम पब्लिक सीवर की समस्या को लेकर परेशान ही रही.

सोनारपुरा, अवधगर्बी में सीवर

1.50 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी भेलूपर जलकल के एक किलोमीटर के दायरे में सीवर की समस्या विकराल बनी हुई है। अवधगर्वी में सीवर की पाइप फट जाने से स्कूल जाते समय वीर यादव पाइप में फंस जाने से चोटिल हो गया था। एक हफ्ता तक स्कूल नहीं जा पाया। यही हाल सोनापुरा स्थित चिंतामणि गणेश मंदिर के महंत के आवास के बाहर गली की है। यह सीवर के पानी से भरी पड़ी है.

फैक्ट एंड फीगर

38,185 कंप्लेन एक अप्रैल 2023 से एक मार्च 24 के बीच आईं

27,019 कंप्लेन सीवर से जुड़ी थीं

11,166 कंप्लेन चैंबर, पाइप से जुड़ी थीं

8935000976 हेल्पलाइन नंबर पर आती हैं कंप्लेन

अवधवर्गी में सीवर का पाइप फट जाने से सीवर का पानी गलियों में बह रहा है। दुर्गंध के चलते आना-जान दूभर हो गया है.

वीर यादव, अवधगर्बी

सोनारपुरा चिंतामणि मोहल्ले में सीवर के पानी के कारण कई लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है.

चल्ला जगरनाथ राव, सोनारपुरा

हर बार कंप्लेन की जाती है। ठेकेदार ठीक से सफाई नहीं करते हैं। इसके चलते क्षेत्र में सीवर की समस्या बनी हुई है.

केदारनाथ झा, पितात्बरपुरा, भागहाड़ा

हनुमान घाट में सीवर की सफाई की गयी लेकिन सुधार नहीं हुआ। इसके चलते अक्सर सीवर ओवरफ्लो होने लगता है.

राघवेन्द्र आचार्य, हनुमानघाट

कंप्लेन आने पर सीवर की सफाई की जाती है। शहर में जलकल के सफाईकर्मी भी काम कर रहे हैं। प्रतिदिन शिकायत के निस्तारण पर जोर दिया जा रहा है.

ओपी सिंह, सचिव, जलकल

Posted By: Inextlive