2017 से अब तक जिले के 38901 युवाओं को मिला रोजगार 2017 से अब तक 5 गुना कंपनियां रोजगार देने वाराणसी पहुंची रोजगार मेलों में 3 लाख 65 हजार सालाना पैकेज की मिल चुकी है नौकरी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद नौकरियों के अवसरों में और बढ़ोतरी के आसार

वाराणसी (ब्यूरो)2017 में योगी सरकार के शपथ लेने के बाद से ही प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने का माहौल बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है की हर युवा को उसके शहर में रोजगार मिले, इसके लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वाराणसी द्वारा लगाए जा रहे रोजगार मेले में देश की नाम गिरामी कंपनियां लगातार शामिल हो रही हैं। 2017 से अब तक 5 गुना कंपनियां रोजगार देने वाराणसी पहुंचीं, तो पूर्वांचल के अभ्यर्थियों की संख्या भी 6 गुना बढ़ गई। इसमें महिला अभ्यर्थियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू और जल्द ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद प्रदेश में नौकरियों की बरसात होने के पूरे आसार हैं।

नौकरी का संकल्प

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार का सूचक है। पिछले 6 साल में बड़ी तादात में कंपनियों का वाराणसी में होने वाले रोजगार मेले में शामिल होकर योग्यता अनुसार उनको नौकरी के ऑफर देना। कोरोना काल में युवाओं की परेशानियों को देखते हुए योगी सरकार ने युवाओं को अपने घरों के करीब नौकरी देने का संकल्प लिया था.

दोगुना रोजगार मेला

वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि 2017 से अब तक 38,901 युवाओं को रोजगार मिला है। सेवायोजन कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक 2017 से 2023 फरवरी तक आयोजित रोजगार मेलों की संख्या दोगुनी हो गई है, जिसमे 3,41,150 अभ्यर्थी शामिल हुए और 1792 नियो1ताओं ने रोजगार मेले में भाग लिया है।

आई कई कंपनियां

प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर के अलावा कई नामी गिरामी मल्टीनेशनल कंपनियां, जिनमें राष्ट्रीयकृत बैंक, जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी, प्रतिष्ठित सिक्योरिटी सोल्युशन कंपनी, टेक्सटाइल, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल स्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग, आईटी सॉफ्टवेयर, एजुकेशन, जैसे सेक्टर से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेने लगी हैं.

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यलय से प्राप्त वित्तीय वर्ष 2017 से 2023 फरवरी तक के आंकड़े

वित्तीय वर्ष- रोजगार मेला- कंपनी- शामिल प्रतिभागी- चयनित अभ्यर्थी

2017-18 -18 --96- --81109 ----5750

2018-19 -21--160 ---54283----6350

2019-20 -29--220---87756 ----8564

2020-21 -22--430 --- 38386----7175

2021-22 -20 --318---29830----3043

2022-23- 36 --568 ---49786----8019

पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 315507 और महिला अभ्यर्थियों की संख्या 25643 थी। इनमें चयनित महिला अभ्यर्थियों की संख्या 977 और पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 37924 है। अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार 3 लाख 65 हजार सालाना पैकज तक की नौकरी मिल चुकी है.

दीप सिंह, रोजगार मेला प्रभारी, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय

Posted By: Inextlive