Varanasi news: बीएचयू के बिड़ला हॉस्टल के पांच कमरे सील, वांटेड तीन छात्रों के पोस्टर चस्पा
वाराणसी (ब्यूरो)। बीएचयू बवाल को लेकर कमिश्नरेट पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इस मामले में 12 नामजद और 200 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को सात नामजद आरोपितों को अरेस्ट कर लिया गया था। शेष की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को डीसीपी काशी जोन के नेतृत्व में पुलिस ने बिड़ला हॉस्टल में छापेमारी की, लेकिन कोई नहीं पकड़ा गया। इस पर पुलिस ने आरोपियों के पांच कमरों को सील कर दिया। साथ ही हॉस्टलों के बाहर तीन छात्रों को वांछित करार देते हुए उनके फोटो व नाम भी चस्पा किए गए हैं। नोटिस पर शुभम शुक्ला, बिट्टू बाबू और संजय गांधी के नाम अंकित हंै.
कुछ पर दर्ज हैैं मुकदमे
एसीपी भेलूपुर अतुल अंजान और भारी पुलिस की मौजूदगी में बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने कमरे सील किए। अतुल अंजान ने बताया कि ये सभी बीएचयू में अवैध तरीके से कब्जा करके बिड़ला हॉस्टल में रहते थे। यहां की अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते थे। इनमें से कुछ पर पहले भी मुकदमे हो चुके हैं। इसलिए, इनके कमरों पर ताला लगा दिया गया है। हॉस्टल का कमरा नंबर 215 और 219, बिड़ला सी हॉस्टल का कमरा नंबर 157, 159 और 158 सील किया गया है। यह कमरे उन छात्रों के हैं जिन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सील किए गए कमरों पर आरोपी छात्रों की तस्वीरें सहित नोटिस और पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं.
बीएचयू में पीएसी तैनात
बीएचयू में शनिवार की देर रात डालमिया छात्रावास के पास स्कार्पियो की टक्कर से दशाश्वमेध अंतर्गत देवनाथपुरा पांडेयहवेली निवासी साइकिल सवार कृष्णचंद्र की मौत के बाद हुए बवाल के मामले में स्कार्पियो को छात्रों ने न सिर्फ क्षतिग्रस्त कर दिया था, बल्कि ङ्क्षसहद्वार बंद कर प्रदर्शन करने लगे थे। छात्रों का आरोप था कि हादसे के बाद शव लेकर भागने की कोशिश की गई और स्कार्पियो में लगे राजनीतिक पार्टी के झंडे को बदला गया। विवाद ने उग्र रूप ले लिया जब एंबुलेंस को अंदर जाने से रोकने पर पुलिस और बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों ने लाठियां पटकीं। छात्रों का आक्रोश तोडफ़ोड़ में बदला तो पुलिस को परिसर में लाठीचार्ज करना पड़ा। डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि पांच टीमें आरोपितों को तलाश कर रही हैं। जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा। परिसर में पीएसी जवानों को तैनात किया गया है.
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया में विवि के सह सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर शुभम शुक्ला, संजय गांधी, अनुज राय, अंकित पाल, सूरज कुमार, उमराव, दुर्गेश यादव, अमिया, संकेत कुमार, संभव कौशिक, अभिषेक कुमार, सुरेश कुमार पासवान, प्रत्युष कुमार, यशवर्धन राज सहित 200 अज्ञात के खिलाफ बलवा, तोडफ़ोड़, मारपीट, धमकी, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम तथा 7 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज है.