सुलग रहा महोगढ़ी जंगल पेड़ पौधे जलकर नष्ट टीम आग बुझाने में जुटी महोगढ़ी से निकलकर आग बबुरा के जंगल तक पहुंची महकमा परेशान

वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर के ड्रमंडगंज वनरेंज के कैमूर पहाड़ के महोगढ़ी जंगल में गुरुवार की शाम ली आग 24 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई। हालांकि विभाग का दावा था कि देर रात आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन शुक्रवार की दोपहर कही पर आग बची हुई थी जो हवा चलने के कारण फिर से धधक गई। आग विकराल रूप धारण कर चुकी है। आग धीरे-धीरे महोगढ़ी जंगल से बबुरा वनक्षेत्र की तरफ बढऩे लगी है.

अज्ञात कारणों से लगी

गुरुवार शाम को कैमूर पहाड़ के महोगढ़ी जंगल में अज्ञात कारणों से लगी आग दूसरे दिन भी नहीं बुझ सकी। महोगढ़ी जंगल में आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय वनाधिकारी ड्रमंडगंज वीके तिवारी के नेतृत्व में वन रक्षक संजय दुबे, सर्वेश्वर पटेल, संजीव पटेल,सोनल सिंह के साथ पहुंचकर जंगल में लगी आग बुझाने में जुट गए थे। रातभर आग बुझाने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार सुबह आग पर काबू पा लिया था, लेकिन दोपहर में फिर से जंगल में आग लग गई। आग की चपेट में आकर महोगढ़ी जंगल रातभर धधकता रहा.

पेड़ जलकर नष्ट

आग करीब आधा किलोमीटर के दायरे में जगह जगह फैली हुई है। आग की चपेट में आकर हरे भरे तेंदू, पलाश, बांस, सलई, परसिध, अर्जुन, खैर आदि के पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो रहे हैं। आग की चपेट में आकर खाक हो रहे जंगल से वनसंपदा को भारी क्षति पहुंच रही है.

जीव जंतु भी मर रहे

जंगली जीव जंतु भी आग के हवाले होकर मौत के मुंह में समा रहे हैं। कड़ी धूप व तेज हवाओं के कारण दोपहर में वनविभाग की टीम आग बुझाने के लिए जंगल में नही पहुंच सकी। शाम चार बजे वन विभाग की टीम आग बुझाने के लिए जंगल में रवाना हुई। रेंजर ड्रमंडगंज वीके तिवारी ने बताया कि जंगल में दोबारा सुलगने से फिर से आग लग गई। वन विभाग की टीम के साथ आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही जंगल की आग पर काबू पा लिया जाएगा.

Posted By: Inextlive