महाविद्यालय में फैशन डिजाइनिंग और टेक्सटाइल्स कोर्स की बढ़ रही डिमांड हर साल फुल हो रही सीट्स अगस्त के फस्र्ट वीक में लिया जाएगा आवेदन

वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट सिटी बनारस के यंगस्टर्स में फैशन डिजाइनिंग को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है खासकर गल्र्स में। स्कूलिंग के बाद कभी सिलाई-कढ़ाई की पढ़ाई करने वाली छात्राएं अब बदले लाइफस्टाइल के साथ अपनी सोच को डेवलप कर रही है। कल तक जिन छात्राओं का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री, जियोग्राफी हुआ करता था, उसकी जगह अब फैशन डिजाइनिंग और टेक्सटाइल्स ले रहा हैै। अगर आप भी इंटर पास करने के बाद किसी स्पेशल कोर्स में करियर बनाने की सोच रहे हैैं तो आपके लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स बेहतरीन ऑप्शन है। एक्सपर्ट बता रहे हैं कि इस फील्ड में जॉब्स के साथ खुद की बुटिक खोलने के अलावा करियर बनाने के और भी कई सारे ऑप्शन हैैं.

बीकेएम में मिल रहा कोर्स करने का मौका

फैशन डिजाइनर बनने का सपना तो हर छात्राएं देखती है, लेकिन प्राइवेट इंस्टीट्यूट में फीस इतनी ज्यादा है कि हर किसी का सपना पूरा हो पाना मुश्किल है। लेकिन अब ऐसी गल्र्स को परेशान होने की जरुरत नहीं है। अगर आप क्रिएटिव माइंड के साथ बेहतरीन ड्राइंग स्किल और आर्टिस्टिक थिंकिंग रखती हैं तो आपके लिए कमच्छा स्थित बसंत कन्या महाविद्यालय में अपने सपने को पूरा करने का मौका मिल सकता है। खास बात ये भी है कि यहां आपको लाखों रुपए फीस देने की जरुरत भी नहीं है। इस कॉलेज में महज पांच हजार रूपए में डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कराया जा रहा है। जिसके लिए अगस्त से एडमिशन भी शुरु होने वाले हैं। खास ये भी है कि इस कोई में सिर्फ इस कॉलेज की नहीं बल्कि बाहर की छात्राएं को भी एडमिशन मिल सकता है।

हर साल फुल हो जाती हैं सीट्स

यहां प्रोफेसर्स की माने तो यूजी व पीजी में यहां पहले से ही टेक्सटाइल्स का कोर्स है, लेकिन फैशन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए 10 साल पहले डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग की शुरुआत की गई। प्राइवेट इंस्टीट्यूट से बेहद कम फीस पर संचालित इस कोर्स का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को फैशन डिजाइन बनने के सपनों को पूरा करना है। 9 माह के इस कोर्स के लिए फिलहाल यहां 20 सीट्स है, जो लगभग हर साल फुल हो जाती है। इसमें भी ज्यादातर छात्राएं कॉलेज के बाहर अन्य कॉलेजेस की होती है। जिन छात्राओं में क्रिएटिविटी पसंद है वे फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए ज्यादा इंट्रेस्टेड है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्राओं के पास कई करियर बहुत से ऑप्शन होते हैं। यहां की कई छात्राएं जॉब करने के साथ खुद की बुटिक चला रही है।

तेजी से ग्रो कर रहा फैशन इंडस्ट्री

जब हम बाजार निकलते हैं तो दुकानों पर हमें अलग-अलग डिजाइन के साथ अलग-अलग रंगों में ड्रेस, ज्वेलरी दिखते हैं, उसी को हम फैशन कहते हैं। पूरे भारत की फैशन इंडस्ट्री या फैशन मार्केट का साइज करीब 20 हजार करोड़ रुपए है, जो विश्व फैशन बाजार का लगभग 0.3 है। फैशन इंडस्ट्री अब बहुत तेजी से ग्रोथ कर रहा है, साथ ही करियर की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। अगर आप में कलात्मकता है, नए रंग, डिजाइन और स्टाइल आपको लुभाते हैं तो फैशन डिजाइनिंग आपके लिए एक बेहतरीन क्षेत्र है.

फैशन डिजाइनिंग क्या है

फैशन डिजाइनिंग हम उसे कह सकते हैं, जिसमें कई किस्म के कपड़ों, रंगों और ट्रेंड्स का इस्तेमाल कर हम नए स्टाइल्स को तैयार करते हैं। फैशन डिजाइनिंग की आर्ट केवल कपड़ों की डिजाइनिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें हैंडबैग, फुटवियर, ज्वैलरी आदि भी आते हैं।

कोर्स के लिए जरुरी स्किल्स

-क्रिएटिव, आर्टिस्टिक सोच व बेहतरीन ड्राइंग स्किल

-देश- विदेश के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स में गहरी दिलचस्पी

-अच्छे टैलेंट के साथ बेहतरीन विज्युअलाइजेशन स्किल्स

-टेक्सचर, कपड़े, रंग आदि की अच्छी समझ

-कॉम्पीटीटिव स्पिरिट, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स और टीम प्लेयर

एकेडेमिक क्वालिफिकेशन्स

-फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा लेवल का कोर्स करना चाहती हैं तो कम से कम 12वीं पास करना जरूरी है।

-अंडरग्रेजुएट लेवल कोर्सेज करना चाहते हैं तो किसी भी विषय में 12वीं पास करना जरूरी है।

-पोस्टग्रेजुएट लेवल कोर्सेज के लिए किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो या कोई अन्य समान क्वालिफिकेशन हो.

फैशन डिजाइनर का रोल

फैशन उद्योग में डिजाइनर का अहम रोल होता है, सभी तरह के नए डिजाइन करना ही इनका काम है, बाजार में किसी भी फैशन को जन्म यही देते हैं, इनका मुख्य काम क्लोथिंग, ज्वैलरी और एक्सेसरीज के ऑरिजिनल डिजाइन्स तैयार करना होता है।

जानना जरुरी

-ये यूजीसी ऐडेड डिप्लोमा कोर्स है

-बीएचयू का मिलता है सर्टिफिकेट

-9 का है डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग

-20 सीट्स ही है बीकेएम में इस कोर्स की

-पीजी इन टेक्सटाइल्स में भी है 20 सीट्स, इसमें एडमिशन सीयूईटी प्रॉसेस से मिलता है

-किसी भी कॉलेज की छात्राएं ले सकती है एडमिशन

-वीकेएम.ओआरजी। इन पर आवेदन कर सकती है

अगर कोई छात्रा 12वीं के बाद फैशन इंडस्ट्री के फील्ड में करियर बनाना चाहती है और प्राइवेट कॉलेज में नहीं जा सकती तो उसके लिए यहां संचालित डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग बेस्ट ऑप्शन है। यहां की छात्राएं वे सबकुछ सीख रही हैं। अगस्त के फस्र्ट वीक से आवेदन लिया जाएगा.

प्रोसंगीता देरोलिया, इंचार्ज-डिपार्टमेंट ऑॅफ होम साइंस-बीकेएम

फैशन डिजाइनिंग अधिकतर यंगस्टर्स की पहली पसंद बनती जा रही है। यह एक क्रिएटिव फील्ड होने से आप यहां पर अपने नए-नए आईडियाज को आसानी से एक्सप्लोर कर सकती हैं। मेरी सफलता ये है कि मैंने इस कॉलेज से कोर्स करने के साथ आज यहीं की छात्राओं को सीखा भी रही हूं्.

नौरीन अहमदी, फैशन डिजाइनर व टीचर-बीकेएम

आज हर कोई फैशन के पीछे भाग रहा है। आने वाला समय भी फैशन का ही है। ऐसे में यह कोर्स आज की लड़कियों के करियर के लिहाज से बेस्ट है। मैंने यही से कोर्स किया और सफल भी हूं। जिसका प्रमाण ये है कि यहां पढ़ाने के साथ बुटिक का काम भी कर रहीं हूं।

शेख शाहिदा, फैशन डिजाइनर व टीचर-बीकेएम

Posted By: Inextlive