डुअल सिम एक्टीवेशन से दूर की जाएगी रीडिंग की समस्या पहले घाट किनारे और बेसमेंट एरिया में किया जाएगा काम

वाराणसी (ब्यूरो)शहर में पूअर नेट सिग्नल तथा अन्य वजह से फेल हो रहे स्मार्ट बिजली मीटर डुअल सिम एक्टीवेशन से स्ट्रांग किए जाएंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक निजी कंपनी समझौता किया गया है। जिन इलाकों में नेटवर्क की समस्या होगी, वहां पहले डुअल सिम का इंतजाम किया जाएगा। ये खासकर घाट किनारे और बेसमेंट वाले मीटर होंगे.

जनवरी से चल रहा है ट्रायल

डुअल सिम के स्मार्ट मीटर लगाने के लिए ईएसएसएल कंपनी के सहयोग से जनवरी ट्रायल चल रहा है। डिस्काम से अप्रूवल मिलने के बाद बनारस, प्रयागराज, चंदौली, आजमगढ़ जिलों के आठ हजार डुअल सिम स्मार्ट मीटर लगाए गए है। विभाग और कंपनी के अधिकारियों की तरफ से टेस्टिंग करने के बाद मीटर की कंडीशन्स सही बताई जा रही है। इसको देखते हुए अब शहर के अन्य इलाको में भी डुअल सिम लगाने की तैयारी शुरू हो गई है.

सिग्नल की दिक्कत खत्म होगी

शहर में सबसे पहले डुअल सिम स्मार्ट मीटर गंगा और वरुणा घाट वाले इलाकों। में लगेंगे। इसके बाद इन मीटरों को बड़े अपार्टमेंटो के बेसमेंट से लेकर अन्य उपभो1ताओं के बेसमेंट वाले मकानो में लगाया जाएगा। विभाग का दावा है कि इन जगहों पर पूअर सिग्नल की समस्या खत्म हो जाएगी। फिर शहर के अन्य इलाकों में काम होगा.

तीन फेज में लगेंगे मीटर

बनारस शहर के अंदर तीन सर्किल में 6 लाख 60 हजार विद्युत उपभो1ता है। ऐसे में एक बार में ही सभी कस्टमर के यहां मीटर तो नहीं लगाया जा सकता। इस कारण तीन फेज में कार्य कराने का निर्णय लिया है। सबसे पहले ग्रामीण सर्किल में कार्य कराया जाएगा। इसके बाद सर्किल प्रथम और सर्किल द्वितीय में मीटर इंस्टालेशन होगा.

क्या होगा फायदा

आए दिन उपभोक्ताओं की तरफ से मीटर रीडिंग में गड़बड़ी की शिकायतें की जाती हैं। यूनिट रीड नहीं होने के कारण रेवेन्यू फी फंस जाता है। स्मार्ट मीटर फेल होने पर बिजली विभाग ने बूस्टर मैथड भी अपनाया। निचली इलाकों में लगे स्मार्ट मीटर की पहचान विभाग के लाइनमैन और रीडर से कराई गई। बूस्टर साफ्टवेयर के जरिए यूनिट रीड कराई गई। उस समय जो रीडिंग मिली, उसके आधार पर एवरेज बिलिंग की गई। अब डुअल सिम मीटर से 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। विभाग के अधिकारी का कहना है कि 2023 अंत तक पूरे शहर में यह काम पूरा किया जाना है.

बार-बार आने वाले मीटर की शिकायतों के समाधान के लिए निजी कंपनी के साथ अनुबंध किया गया था। कंपनी का ट्रायल सक्सेसफुल रहा है। अब डुअल सिम मीटर इंस्टालेशन की तैयारी चल रही है.

अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम

Posted By: Inextlive