शरारती तत्वों ने पासवर्ड बदलकर पोस्ट किए थे अश्लील फोटो शरारती तत्वों के खिलाफ मंदिर प्रशासन ने की लिखित शिकायत


वाराणसी (ब्यूरो)हैकर्स ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के फेसबुक पेज को भी नहीं छोड़ा। मंदिर के फेसबुक पेज को हैक कर उसमें अश्लील फोटो अपलोड कर दी। इसके बाद हैकर्स ने पेज का पासवर्ड भी चेंज कर दिया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की मीडिया टीम ने मंदिर के फेसबुक पर सुबह 10:30 बजे आरती की फोटो अपलोड करने के लिए पेज खोला तो वह नहीं खुला। पासवर्ड डालने पर एरर बताने लगा। इसके बाद यह खबर तेजी से शहर में वायरल होने लगी। हर कोई श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक पेज खोलकर देखने लगा। सूचना मिलने पर आईटी टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पोस्ट को डिलीट किया और पेज को रिकवर कर लिया।

श्री काशी विश्वनाथ टेंपल ट्रस्ट

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने विश्वनाथ मंदिर के ग्रुप पर इस बात की पुष्टि की कि मंदिर का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। आईटी एक्सपर्ट इसको ठीक करने में जुटे हैं। फेसबुक पर मंदिर के ऑफिशियल पेज श्री काशी विश्वनाथ टेंपल ट्रस्ट के नाम से है। सुबह 10 बजे मंदिर की मीडिया टीम ने मंगला आरती के फोटो अपलोड करने के लिए फेसबुक अकाउंट खोला तो वह नहीं खुला। लगभग 10.30 बजे मंदिर के ऑफिशियल पेज को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया.

पासवर्ड भी बदला

सीईओ विश्व भूषण का कहना है कि मंदिर प्रशासन ने कुछ देर पर अगली आरती की फोटो पोस्ट करने के लिए पेज खोला, तो उनका कमांड नहीं था। पासवर्ड भी बदल चुका था और रिकवरी करने में एरर आ रहा था। हैकर्स ने पेज हैक करने के बाद स्टोरी में अश्लील फोटोग्राफ अपलोड कर दिए। 30 मिनट तक लगातार प्रयास के बावजूद उन्हें हटाया नहीं जा सका.

पुलिस में दी लिखित शिकायत

श्री काशी विश्वनाथ टेंपल न्यास के पीआरओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि फेसबुक पेज हैक होने का पता चलते ही पहले मंदिर की मीडिया टीम ने इसे रिकवर करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने पुलिस और साइबर सेल को मामले की जानकारी दी। मंदिर न्यास की तरफ से वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर इंचार्ज को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। इसके साथ ही इसकी सूचना मेल के जरिए फेसबुक टीम को भी दी गई। फेसबुक पेज को रिकवर कर लिया गया है। इन साइबर अपराधियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शरारती तत्वों द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक हैक कर लिया गया था। इन शरारती तत्वों के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर इंचार्ज को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई.

विश्व भूषण, सीईओ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

Posted By: Inextlive