- बसपा के यूथ कार्यकर्ता संभाल रहे सोशल मीडिया से प्रचार प्रसार की कमान

- विपक्षी दलों की तरह भा रही है कम खर्च में अधिक पहुंच की तरकीब

VARANASI

सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से अब बहुजन समाज पार्टी भी अछूती नहीं है। विपक्षी दलों की राह पर बसपा भी सोशल वॉल पर हाथी को काबिज करने में युद्धस्तर से जुट गई है। इसकी कमान नगर निगम, रामनगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में बूथ स्तर के वालेंटियर को सौंपी गई है। हालांकि अभी तक स्थाई तौर पर वॉर रूम तो नहीं बनाया गया है लेकिन हाईकमान से मिले निर्देशों पर बूथ स्तर के वालेंटियर अपने- अपने निकाय क्षेत्र में हाथी को सोशल मीडिया पर खूब दौड़ा रहे हैं। खास बात यह है कि कम खर्च में अधिक पहुंच की तरकीब पार्टी को बहुत पसंद आ रही है।

तीन टीम कर रही है काम

जिलेवार, मंडल और राज्य स्तर पर तीन टीम सोशल मीडिया पर काम कर रही है। इसमें कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल के स्टूडेंट को भी शामिल किया गया हैं। जो व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और मैसेंजर पर एक ही कैंडीडेट के चार से पांच एकाउंट संभाल रहे हैं। सबसे ज्यादा फोकस व्हाट्सऐप व फेसबुक पर किया जा रहा है। एक जिले में ब्0 से म्0 बसपा कार्यकर्ताओं की टीम इस पर अलग से काम कर रही है।

एक्टिव है व्हाट्सऐप ग्रुप

नगर निगम में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता वार्ड लेवल पर एक्टिव हैं। जो व्हाट्सऐप ग्रुप में मोहल्ले और पहचान वालों को जोड़कर अपने कैंडीडेट के फेवर में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। पार्टी ने लगभग हर एरिया में अपने कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दे रखी है। एंड्रॉयड सेल फोन यूज करने वाले हर सख्स से कार्यकर्ता सोशल मीडिया के थ्रू सम्पर्क बढ़ाने में जुटे हैं।

वर्जन

नगर निगम, पालिका परिषद और नगर पंचायत स्तर के वालेंटियर सोशल मीडिया की कमान संभाले हुए हैं। इसकी समीक्षा भी जिलेवार, मंडल व प्रदेश स्तर पर बनी टीमें कर रही हैं।

शिवबोध राम, जिला प्रभारी बसपा

Posted By: Inextlive