अमृता विश्व विद्यापीठम प्रजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट कॅरियर पाथवे में एक्सपट्र्स ने स्टूडेंट्स को दिए टिप्स दो दिवसीय पाथवे के चार सेशन में सैकड़ों स्टूडेंट््स हïुए मोटिवेट टीचर्स का भी बढ़ा मान


वाराणसी (ब्यूरो)लाइफ में सक्सेस के लिए गोल सेट करना सबसे महत्वपूर्ण होता है, जो व्यक्ति गोल बनाकर आगे बढ़ता है, उसे सफलता निश्चित ही मिलती है। बगैर गोल के लाइफ गोल है। लाइफ में कुछ हासिल करने के लिए गोल अवश्य बनाएं। गोल ही एक ऐसा माध्यम है, जिसकी सीढिय़ां मंजिल तक पहुंचाती हैं। ये बातें बीएचयू स्थित शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह, इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइसेंस में मंगलवार को अमृता विश्वविद्यापीठम पे्रजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट कॅरियर पाथवे के दूसरे दिन के दोनों सेशन्स में एक्सपट्र्स ने स्टूडेंट्स को बताईं। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन भी किया। मंगलवार को दोनों सेशन्स में स्टूडेंट्स ने कॅरियर के बारे में काफी कुछ जाना और लकी ड्रा में बच्चों ने खूब एंजॉय किया। सभी स्कूलों के टीचर्स को सम्मानित भी किया गया.

विजुअल मेमोरी बेहतर

मेमोरी ट्रेनर और मोटीवेशनल स्पीकर डॉ। तुषार चेतवानी ने स्टूडेंट्स को टिप्स देते हुए बताया कि अगर किसी चीज को याद करना है तो इसके लिए उन्हें बजाए सुनने के पढऩे में ध्यान लगाना चाहिए। अगर वह अपनी पढ़ाई को विजुअलाइज कर मेमोराइज करेंगे, तो रिजल्ट काफी बेहतर हो सकते हैं। वजह बताते हुए डॉ। तुषार ने कहा कि जो हम देखते हैं और जो सुनते हैं, इसमें 20 गुना फर्क होता है.

20 गुना पॉवरफुल

आई से ब्रेन में जाने वाली नर्व, ईयर से ब्रेन में जाने वाली नर्व से 20 गुना पॉवरफुल होती है, जिससे हम कुछ भी याद करते हैं, तो विजुअल स्टोरी हमें जल्दी याद होती है, जबकि सुनने वाली स्टोरी को याद करने में वक्त लगता है। उन्होंने कहा कि सभी फोटोग्राफिक मेमोरी के साथ पैदा हुए हैं, इसलिए सभी को इसका भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने प्रैक्टिकल एक्सरसाइज कराकर अपनी इस बात को प्रूव भी किया.

लक्ष्य निर्धारित करो

डॉ। तुषार चेतवानी ने स्टूडेंट्स से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करना जरूरी है। इसके लिए अपनी क्षमता के अनुसार लक्ष्य के पीछे लगे रहना होगा। बिना थके और रुके लक्ष्य के पीछे भागना होगा। कहा कि तेज भागती लाइफ में सही समय पर लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होता है। इसके लिए लक्ष्य का निर्धारित किया जाना जरूरी है। उन्होंने स्टूडेंट्स को अपनी बात समझाने के लिए कई उदाहरण का सहारा लिया। उन्होंने काफी मनोरंजक तरीके से बच्चों को बताया। बीच-बीच में उनके जोक्स और वीडियोज को भी स्टूडेंंट्स ने खूब एंज्वॉय किया.

2030 को करें टारगेट

अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर और कॅरियर एक्सपर्ट शुभम तोमर ने कहा कि 12वीं के बाद आप कॅरियर शुरू करने को कॉलेज का चयन करते हैं। इसमें सबसे पहले उस यूनिवर्सिटी की नैक ग्रेडिंग, कैंपस, फैकल्टी, कोर्सेस और प्लेसमेंट जैसी चीजों का अवलोकन कर लें। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा आप लोग वर्ष 2030 तक ही अपनी स्टडी पूरी कर कॅरियर को हासिल करेंगे। इसलिए तब की रिक्वायरमेंट और चेलेंजेज को ध्यान में रखते हुए ही कोर्स का चयन करें। उन्होंने कहा कॅरियर के चुनाव को पैशन, टे्रंड, एबिलिटी और स्किल्स मोस्ट इंपोर्टेंट हैं। जो स्टूडेंट्स इन बातों को ध्यान रखते हïुए अपने कॅरियर का चुनाव करते हïैं, उन्हïें लाइफ में सेक्सेस मिलना करीब तय हïोता हïै। इसके बाद भी कॅरियर के लिए प्लान बी हïोना चाहिïए.

कॅरियर टिप्स किए साझा

शुभम तोमर ने कहा कि 12वीं के बाद कॅरियर संवारने को दर्जनों ऑप्शंस हैं। सवाल यह है कि आप जिस ऑप्शन को चुन रहे हैं वह आपका पसंदीदा है या नहीं। उन्होंने इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने विश्वविद्यालय का ऑनलाइन साइकोमेट्रिक टेस्ट को आजमाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा अमृता विश्व विद्यापीठम कॅरियर गाइडेंस देकर स्टूडेंट्स की राह आसान बनाता है। जो स्टूडेंट्स 11वीं और 12वीं में हैं, उनके लिए आने वाला समय काफी इंपोर्टेंट है। इसीलिए जिस फील्ड में जाने की आप सोच रहे हैं, उसकी पहले डीप स्टडी कर लें। स्टडी के लिए यूनिवर्सिटी की रैंकिंग को जरूर ध्यान से देखें.

दूसरे दिन भी लैंप लाइटिंग

बीएचयू स्थित शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह, इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइसेंस में मंगलवार को अमृता विश्वविद्यापीठम पे्रजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट कॅरियर पाथवे के दूसरे दिन चीफ गेस्ट नगर आयुक्त सिपू गिरि, अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर शुभम तोमर, मोटीवेशनल स्पीकर डॉ। तुषार चेतवानी ने दीप प्रज्जवल से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन शिवम शुक्ला ने किया.

Posted By: Inextlive