ईवीएम हुए खराब, देर से हुई वोटिंग
वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में सैकड़ों बूथों पर सातवें फेज में वोटिंग के बाद यूपी का इलेक्शन कंप्लीट हो गया है। सोमवार को सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में जिले में कई बूथों पर कुल 17 ईवीएम में तकनीकी खामी आने की वजह से आधे घंटे की देरी से वोटिंग शुरू हुई। हालांकि, चुनाव अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए खराब मशीनों को रिप्लेस करते हुए नई ईवीएम लगवाई। इसके बाद से वोटिंग सुचारू रूप से चलता रहा।
17 ईवीएम में आई दिक्कतबनारस में सुबह 7 बजे से शुरू हुए वोटिंग में सुबह 9.30 बजे तक आठों विधानसभा क्षेत्रों में करीब 17 ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई। इसे तत्काल निर्वाचन कार्यालय द्वारा दूसरी मशीन लगाते हुए मतदान प्रक्रिया शुरू कराई गई। इसमें सर्वाधिक शिवपुर विधानसभा में चार ईवीएम मशीन खराब हुई। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में भी बूथ संख्या 151 पर ईवीएम खराब होने की सूचना के बाद मौके पर अधिकारी इसे ठीक कराने के लिए पहुंचे।
जो आई वह भी खराब निकलीहरहुआ अजगरा विधानसभा के ग्रामसभा रामसिंहपुर स्थित पंचायत भवन पर बने बूथ का ईवीएम खराब हो गया। दूसरी ईवीएम आई वह भी खराब निकली। फिर आनन-फानन में इलेक्शन कर्मी तीसरी ईवीएम मशीन के लिए भाग दौड़ कर कर लगाए। इस दौरान 50 से अधिक की संख्या में वोटर लाइन में वोट कास्ट के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
7.30 पर पहला वोट शिवपुर क्षेत्र में ही बूथ संख्या 1,7,5 और 8 पर ईवीएम में खराबी आ गई। ईवीएम में खराबी की सूचना पर आलाधिकारी दक्षिणी विधानसभा के कमलगढहा बूथ पर पहुंचे और जायजा लिया। माडल बूथ कमौली के भाग संख्या-156,157158,169 पर 7.30 बजे वोटिंग शुरू हो पाई। लोग लाइन में लगे रहे पिंडरा विस क्षेत्र के थाना गांव के बूथ संख्या 181 पर 23 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ। सिंधोरा में स्थित बूथ 335 पर ईवीएम में कुछ तकनीकी खराबी के चलते 7 बजकर 40 मिनट पर शुरू हो सका मतदान। तकनीकी खामी के चलते लोग लाइन में खड़े होकर इंतजार करते रहे। 83 वोट के बाद खराब अजगरा विधानसभा के ग्राम सभा जरियारी स्थित बूथ संख्या 158 की इवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित रहा। वहीं मुस्तफाबाद भाग सं 244 की ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत रही। जिससे मतदान कुछ देर तक बाधित रहा। डेढ घंटे बाद वोटिंगबूथ संख्या 183 पहडिय़ा नरपतपुर का ईवीएम खराब रहा। डेढ़ घंटे बाद सवा दस बजे दूसरी इवीएम मशीन लगाने के बाद 158 नंबर बूथ पर दोबारा मतदान शुरू हो सका। 83 मत पडऩे के बाद यहां ईवीएम खराब हो गई थी। शिवपुर विधानसभा-386 के बूथ संख्या-342 पर तीसरी बार ईवीएम खराब होने से मतदान दोपहर तक बाधित रहा। साथ ही अनौरा प्राथमिक स्कूल में दूसरी ईवीएम मशीन लगाई गई।
डीएम का स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर जनपद में इलेक्शन में ड्यूटी को लेकर गुजरात पुलिस के जवानों की तैनाती को लेकर बुलबुले फूटते रहे। धीरे-धीरे यह मामला तुल पकडऩे जा रहा था कि इस मामले का संज्ञान वाराणसी डीएस ने लिया। डीएम कौशल राज ने ट्वीट कर मामले का खंडन किया और कहा कि गुजरात से कोई फोर्स नहीं मंगाई गई है। वर्दी वालों ने किया परेशान शहर में कई बूथों पर इलेक्शन ड्यूटी में आए चुनाव कर्मी युवतियों, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं से बदतमीजी से पेश आए। साथ गेट पर तैनात पुलिस और एजेंटों की लापरवाहियों की शिकायत भी कई नागरिकों ने चुनाव अधिकारियों से की.